‘एंबीएंटेे 2018’-फ्रैंकफर्ट का वैश्विक उपभोक्ता मेला

    • जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में 9 फरवरी, 2018 को पांच दिवसीय (9-13 फरवरी 2018) विश्व प्रसिद्ध उपभोक्ता व्यापार मेला ‘एंबीएंटे 2018’ का शुभारंभ हुआ।
    • इस मेले में 9 फरवरी, 2018 को भारतीय पवेलियन का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने किया।
    • एंबीएंटे विश्व के प्राचीन व सुप्रसिद्ध उपभोक्ता वस्तु व्यापार मेलों में से एक है। ऐसे ही उपभोक्ता व्यापार मेले का आयोजन नई दिल्ली, टोक्यो, शंघाई में भी आयोजित होते हैं।
    • एंबीएंटे मेले की खास विशेषता यह है कि इसमें नये उत्पाद, नया ट्रेंड, नये इनोवेशन का प्रदर्शन किया जाता है।
    • इस बार 94 देशों के 4500 प्रदर्शनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं।
    • भारत की ओर इसमें 445 निर्यातक हिस्सा ले रहे हैं.




Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *