सेहुएनकास जल मेढ़क-जूलियट की तलाश में विश्व का अकेला रोमियो मेढ़क

    • बोलीविया के कोहाबाम्बा नेचुरल हिस्ट्री संग्रहालय में सेहुएनकास जल मेढ़क (Sehuencas water frog) विगत 10 वर्षों से मादा की तलाश में है। पर इस प्रजाति की मादा मेढ़क खोजने के सारे प्रयास अब तक विफल रहे हैं। इस तरह विगत 10 वर्षों से इस रोमियो मेढ़क की जूलियट की तलाश जारी है और इसकी खोज के लिए फंड भी जुटाये जा रहे हैं।
    • दरअसल सेहुएनकास मेढ़क को बोलीविया में खोजा गया था। तब से लेकर आज तक इस प्रजाति के एक भी मेढ़क खोजने के सारे प्रयास विफल रहे हैं।
    • यदि इस प्रजाति की कोई मादा मेढ़क नहीं मिलती है तो इसके साथ यह प्रजाति विलुप्त हो जाएगी ठीक उसी तरह, जिस तरह गालापागोस द्वीप का लॉनसॉम जॉर्ज बिना किसी संतान का वर्ष 2012 में मर गया और उसके साथ ही वह प्रजाति भी सदा के लिए पृथ्वी से विलुप्त हो गयी।
    • सेहुएनकास (Telmatobius yuracare) बोलीवियाई उभयचर मेढ़क है। यह संकटापन्न श्रेणी में शामिल मेढ़क प्रजाति है। इस प्रजाति के मढ़कों की औसत उम्र 15 वर्ष होती है।




Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *