भारतीय पुलिस सेवा के 122 में से 119 अधिकारी पुलिस एकेडमी परीक्षा असफल

Shri Pranab Mukherjee with the officers trainees of 66 RR (2013 Batch) of Indian police service from Sardar Vallabhbhai Patel National Policy Academy.
  • टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2016 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के 122 में से 119 अधिकारी जिन्होंने हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया, एक या अधिक विषयों में पास होने में असफल रहे।
  • हालांकि ये भले ही एक या दो विषयों में असफल रहे, इसके बावजूद अकादमी से किसी तरह स्नाातक होने में असफल रहे और अपने-अपने कैडर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
  • हालांकि अकादमी का मानना है कि इन सभी को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए तीन और प्रयास दिए जाएंगे। यदि वे इनमें भी असफल रहते हैं तो फिर वे सेवा में नहीं रह सकते।
  • वैसे इस बैच के दो अधिकारी अकादमी ग्रैजुएट होने में भी असफल रहे।
  • वर्ष 2016 बैच में कुल 136 पुलिस अधिकारी हैं जिनमें 14 विदेशी पुलिस बल (भूटान, नेपाल एवं मालदीव) के अधिकारी हैं। शेष 122 भारतीय पुलिस सेवा के हैं।
  • यदि सभी को शामिल कर लिया जाये ताो 136 में से 133 प्रशिक्षु एक या अधिक विषयों में असफल रहे।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षुओं को साक्ष्य अधिनियम, भारतीय दंड संहिता, आपराधिाक प्रक्रिया संहिता, फॉरेंसिक साइंस, फॉरेंसिक मेडिसिन इत्यादि की परीक्षा पास करनी होती है।
  • रिपोर्ट के अनुसार केवल दो या तीन प्रशिक्षु ही सभी विषयों की परीक्षा पास करने में असफल रहे। कानून एवं व्यवस्था तथा आंतरिक सुरक्षा में सर्वाधिक अधिकारी असफल रहे।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *