इथियोपिया के प्रधानमंत्री हेलेमैरियम देसालेग्न का त्यागपत्र

  • इथियोपिया के प्रधानमंत्री श्री हेलेमैरियम देसालेग्न ने 15 फरवरी, 2018 को अपने पद से त्यागपत्र दिया।
  • देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन के पश्चात उन्होंने त्यागपत्र दिया।
  • इथियोपिया में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत वर्ष 2015 में राजधानी आदिस अबाबा की टाउनशिप योजना के पश्चात हुयी थी। इस विरोध प्रदर्शन में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
  • वर्ष 2016 में सरकार विरोधी प्रदर्शन को देखते हुये देश में आपात काल की घोषणा कर दी गई थी।
  • देसालेग्न वर्ष 2012 से सत्ता में हैं।
  • वर्ष 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री व मार्क्सवादी विद्रोही मेलेस जेनावी के निधन के पश्चात प्रधानमंत्री बने थे।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *