आंचल ठाकुर, इंटरनैशनल स्कीइंग में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी

  • हिमाचल प्रदेश के मनाली की आंचल ठाकुर ने भारत की ओर से स्कीइंग में कांस्य पदक जीता।
  • इंटरनैशनल स्कीइंग कॉम्पिटिशन में पदक जीतने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं.
  • आंचल ने तुर्की के अरजुरुम में हुई अल्पाइन एडर स्कीइंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ये इतिहास रचा।
  • उन्होंने एल्पाइन एज्डेर 3200 कप में कांस्य पदक जीता।
  • एल्पाइन एज्डेर 3200 कप का आयोजन स्की इंटरनैशनल फेडरेशन (FIS)करता है।
  • आंचल ने यह मेडल स्लालम (सर्पिलाकार रास्ते पर स्की दौड़) रेस कैटिगरी में जीता।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *