महाराष्ट्र की ‘अस्मिता’ स्कीम-सब्सिडी पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करायी जाएगी

  • देवेंद्र फड़नवीस की अध्यक्षता वाली महराष्ट्र राज्य कैबिनेट ने 11 से 19 साल की लड़कियों को सब्सिडी पर सेनेटरी नैपकिन (Sanitary pads) उपलब्ध कराने वाली ‘अस्मिता’ योजना को मंजूरी दी है।
  • यह स्कीम 8 मार्च, 2018 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरंभ होगी।
  • इस स्कीम के तहत आठ नैपकिन की एक पैकेट 5 रुपये में उपलब्ध करायी जाएगी। स्वयं सहायता समूहों (SHG) को इस पैकेट का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रति पैकेट 5 रुपये दिये जाएंगे। ज्ञातव्य है कि आठ नैपकिन वाली एक पैकेट की कीमत आकार के हिसाब से 24 रुपये से 29 रुपये के बीच बैठती है। इस तरह राज्य सरकार का वार्षिक सब्सिडी बोझ 12-75 करोड़ रुपये का होगा।
  • इस स्कीम के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को भी लक्षित किया जाएगा परंतु उन्हें इस नैपकिन की पूरी कीमत देनी होगी। राज्य सरकार का मानना है इस पैकेट का जो मूल्य रखा गया है वह बाजार मूल्य से कम है।
  • राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रें में सेनिटरी नैपकिन उपयोग की प्रतिशतता को मौजूदा 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत करना है।


Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *