काइहोंग जुजी-इंद्रधनुषी रंग वाले डायनासोर की खोज

  • चीन में 160 मिलियन वर्ष पहले रहने वाले एक ऐसे थेरोपॉड डायनासोर का जीवाष्म खोजा गया है जिसका पंख इंद्रधनुष के सात रंगों की तरह चमकता था।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार इस डायनासोर का सिर एवं सीना आधुनिक हमिंगबर्ड की तरह सतरंगी पंखों से ढ़का हुआ था।
  • इसकी इसी विशेषताओं के कारण इसे मंदारिन भाषा में ‘काइहोंग जुजी’ (Caihong juji) नाम दिया गया है जिसका तात्पर्य है; बड़ी चोटी वाला इंद्रधनुष।
  • यह डायनासोर का शरीर पक्षी की तरह था जो कि इसके पंख से भी प्रतीत होता है परंतु इसका सिर चोटी या शिखर के समान था जिसके कारण यह वेलोसिरेप्टर के अधिक नजदीक प्रतीत होता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *