दीपा कर्माकर ने जिम्नास्टिक वर्ल्ड चैलेंज में जीता स्वर्ण पदक

Photo Credit: Indian Gymnastic

कौनः दीपा कर्माकर
क्याः जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप में स्वर्ण
कहांः मर्सिन तुर्की

  • दीपा कर्माकर ने 8 जुलाई, 2018 को तुर्की के मर्सिन में आयोजित एफआईजी आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप (FIG Artistic Gymnastics World Challenge Cup) के वॉल्ट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
  • किसी ग्लोबल आयोजन स्वर्ण पदक जीतने वाली कर्माकर प्रथम भारतीय जिम्नास्ट हैं।
  • त्रिपुरा की 24 वर्षीय कर्माकर ने 14.150 स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता।
  • इस आयोजन में इंडोनेशिया की रिफ्रदा इरफानालुत्फी ने रजत पदक जीता जबकि तुर्की की गोक्सु उक्टास ने कांस्य पदक जीता।
  • ज्ञातव्य है कि दीपा कर्माकर वर्ष 2016 में रियो ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गई थी। वह चौथे स्थान पर रही थी।
  • उसके पश्चात एनेट्रियोर क्रुसिएटे लिगामेंट (एसीएल) नामक चोट के कारण वह दो वर्षों तक खेल स्पर्धाओं से बाहर रही है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *