हाइड्रोसाइनिक एसिड से 56 गायों की मौत

क्याः ज्वार फसल खाने से 56 गायों की मौत
कहांः आंध्र प्रदेश
किसलिएः ज्वार फसल से हाइड्रोसाइनिक एसिड का स्रावन

  • आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिला में गुराजला मंडल के दाइदा गांव में में ज्वार फसल के द्वितीय टहनी खाने से 56 गायों की मौत 8 अप्रैल हो गयी।
  • राज्य प्रशासन के अनुसार गायों की मौत का कारण हाइड्रोसाइनिक एसिड (hydrocyanic acid) है जो पौधे के द्वितीयक अंकुरण से निकलती है।
  • हाइड्रोसाइनिक एसिड विषाक्त होती है और जल संकट की दशा में फसल से स्रावित होती है।
  • ज्ञातव्य है कि आंध्र प्रदेश के इस क्षेत्र में सूखे की स्थिति है क्योंकि नार्गाजुन सागर नहर आयकुट से विगत चार वर्षों से कोई पानी नहीं छोड़ा गया है। इस वजह से लोग सिंचाई शुष्क (आईडी) फसल की ओर रूख कर रहे हैं। मक्का व ज्वार की फसल को हमेशा नमी चाहिये होती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *