सिनौली में मिला कांस्य युग का प्रथम रथ का प्रमाण

क्याः रथ का साक्ष्य
कहांः सिनौली, बागपत
कबः 2000-1800 बीसी

  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने भारत में कांस्य युग (2000 से 1800 ई.पू.) के प्रथम रथ का साक्ष्य उत्तर प्रदेश के बागपत जिला के सिनौली से प्राप्त हुआ है।
  • इस रथ को तांबा से सजाया गया है।
  • इस उत्खनन के दौरान आठ शवाधान स्थलों की भी खोज की गईं हैं। इनमें तीन रथ प्राप्त हुए हैं जो शाही शवाधान की ओर संकेतित करता है।
  • खोज में तलवार, ड्रगर्स भी प्राप्त हुए हैं जो योद्धा आबादी की ओर इशारा करता है।
  • इन रथों की खोज भारतीय सभ्यता को मेसोपोटामिया, यूनानी सभ्यता के समतुल्य ला दिया है जहां रथों का प्रयोग बड़े पैमाने पर होता था।

Written by 

One thought on “सिनौली में मिला कांस्य युग का प्रथम रथ का प्रमाण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *