विश्व के 20 सर्वााधिक प्रदूषित शहरों में भारत में 14 शहर

क्याः दिल्ली सर्वाधिक प्रदूषित मेगासिटी
कौनः विश्व स्वास्थ्य संगठन
किसलिएः पीएम-10 स्तर सर्वाधिक

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में पीएम-2.5 स्तर के मामले में विश्व के 20 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में 14 भारत में हैं। ये शहर हैं; दिल्ली, बनारस, कानपुर, फरीदाबाद, गया, पटना, लखनऊ, आगरा, मुजफ्रफरपुर, श्रीनगर, गुरुग्राम, पटियाला, जयपुर एवं जोधपुर। इनमें कानपुर में पीएम-2.5 स्तर सर्वाधिक पाया गया।
  • रिपोर्ट के अनुसार घरेलू एवं बाह्य वायु प्रदूषण के कारण विश्व भर में प्रतिवर्ष 70 लाख अकाल मौतों में से 24 लाख यानी 34 प्रतिशत मौत दक्षिण-पूर्व एशिया में होती है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व के मेगाशहरों (14 मिलियन से अधिक आबादी) में सर्वाधिक प्रदूषित शहर दिल्ली है। दिल्ली में पीएम-10 स्तर 292 पाया गया। दिल्ली के पश्चात मिस्र की राजधानी काहिरा एवं बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका का स्थान है। विश्व का चौथा सर्वाधिक प्रदूषित मेगासिटी मुंबई है।
  • पीएम 2.5 में शामिल हैं; सल्फेट, नाइट्रेट एवं ब्लैक कार्बन जो मानव स्वास्थ्य के लिए सर्वाधिक खतरा पैदा करता है।
  • रिपोर्ट में चीन की प्रशंसा की गई है जहां नागरिकों के गुस्से के पश्चात कई सुधार किये गये। इनमें कारखानों को बंद करना या उनमें सुधाार करना, कोयला की खपत को कम कर अक्षय ऊर्जा पर निर्भर बढ़ाना। भारत को भी इसी मार्ग पर चलने की वकालत की गई है।
  • वैसे रिपोर्ट में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की प्रशंसा की गई है जिसके तहत महज दो वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली 37 मिलियन महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान की गई है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *