पांच खिलाड़ी बीसीसीआई की ‘ए प्लस’ करार श्रेणी में शामिल

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाडि़यों की वेतन संरचना करार में एक नई ‘ए प्लस’ श्रेणी 7 मार्च, 2017 को आरंभ किया।
  • ए प्लस: इस उच्चतम श्रेणी में पांच खिलाडि़यों को रखा गया है। ये हैं; विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा।
  • ए प्लस श्रेणी के पांचों खिलाडि़यों के साथ प्रतिवर्ष 7 करोड़ रुपये के भुगतान का करार किया गया है।
  • ए श्रेणीः इस श्रेणी में महेंद्र सिंह धोनी, आर- अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे व वृद्धिमान साहा को रखा गया है। इन्हें प्रतिवर्ष 7 करोड़ रुपये के भुगतान का करार किया गया है।
  • बी श्रेणीः इस श्रेणी में सात खिलाडि़यों; केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक को रखा गया है जिन्हें प्रतिवर्ष 3 करोड़ के भुगतान का करार का अधिकार प्राप्त होगा।
  • सी श्रेणीः इस श्रेणी में सात खिलाडि़यों केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और जयंत यादव को रखा गया है और इन्हें एक करोड़ रुपये वार्षिक के करार का अधिकार प्राप्त होगा।
  • महिला खिलाड़ीः महिला विश्व की स्टार खिलाड़ी मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को सर्वोच्च श्रेणी में रखा गया है और इन्हें प्रतिवर्ष 50 लाख रुपये के करार का अधिकार होगा।
  • बीसीसीआई की नई भुगतान संरचना अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के लिए लागू होगी।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *