आईपीएल 2018 पुरस्कार विजेताओं की सूची

कौनः चेन्नई सुपरकिंग्स विजेता
कहांः मुंबई
कबः 27 मई, 2018

  • 27 मई, 2018 को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आईपीएल 2018 का फाइनल मैच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया।
  • प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रही सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18-3 ओवर में ही दो विकेट खोकर 181 रन बनाकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
  • चेन्नई सुपरकिंग्स जो कि दो वर्षों के पश्चात आईपीएल में वापसी की थी, तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता।
  • आईपीएल 2018 के पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है
    • विजेता टीमः चेन्नई सुपर किंग्स
    • उपविजेता टीमः सनराइजर्स हैदराबाद
    • फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैचः शेन वाटसन (चेन्नई सुपर किंग्स)-57 बॉल पर 117 रन
    • ऑरैंज कैप (सर्वाधिक रन): केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद कैप्टन)-17 मैचों में 735 रन
    • पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट): एंडिऊ टवे (किंग्स इलेवन पंजाब)-14 मैचों में 24 विकेट
    • सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ीः सुनील नरायण (कोलकाता नाइटराइडर्स)-16 मैचों में 17 विकेट एवं 357 रन
    • परफेक्ट कैच ऑफ द सीजनः ट्रेंट वॉल्ट द्वारा विराट कोहली का विकेट
    • सीजन का स्टाइलिश प्लेयरः दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्टषभ पंत
    • सीजन का इमर्जिंग प्लेयरः दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्टषभ पंत
    • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनः सुनील नरायण
    • फेयरप्ले पुरस्कारः मुंबई इंडियंस
    • पिच एवं ग्राउंड पुरस्कारः क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल तथा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *