मॉरीशस के राष्ट्रपति अमीना गुरिब फकीम का त्यागपत्र

कौनः मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गुरिब फकीम
क्याः त्यागपत्र
क्योंः क्रेडिट कार्ड घोटाला

  • मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गुरिब फकीम ने अपने पद से 17 मार्च, 2018 को त्यागपत्र दे दिया।
  • उन पर क्रेडिट कार्ड से विदेशों में महंगी व्यक्तिगत वस्तुओं को खरीदने से संबंधित घोटाला का आरोप लगाया गया है।
  • ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने लंदन स्थित प्लैनेट अर्थ इंस्टीट्यूट द्वारा उपलब्ध कराये गये क्रेडिट कार्ड से व्यक्तिगत उपभोग के आभूषण व कपड़े खरीदी थीं।
  • वे अभी अफ्रीकी महादेश की एकमात्र पदासीन महिला राष्ट्राध्यक्षा थीं।
  • 17 अक्टूबर, 1959 को जन्मीें अमीना फकीम 5 जून, 2015 को मॉरीशस की राष्ट्रपति बनीं थीं।
  • वे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक व जीवविज्ञानी हैं।




Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *