एनएसए की अध्यक्षता में रक्षा योजना कमेटी की प्रथम बैठक

क्याः रक्षा योजना कमेटी
कबः 4 मई, 2018
किसनेः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोवाल ने 4 मई, 2018 को नवगठित ‘रक्षा योजना कमेटी’ (Defence Planning Committee -DPC) की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की।
  • इस बैठक में तीनों सेना के अध्यक्षों के अलावा रक्षा, विदेश एवं व्यय सचिव ने हिस्सा लिया।
  • ज्ञातव्य है कि अप्रैल 2018 में ‘रक्षा योजना कमेटी’ के गठन की घोषणा की गई थी और इससे संबंधित अधिसूचना हाल में जारी की गई थी।
  • अधिसूचना के मुताबिक एनएसए की अध्यक्षता वाली नवगठित रक्षा योजना कमेटी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का प्रारूप तैयार करने के अलावा क्षमता विकास योजना का विकास करेगी, रक्षा कूटनीति मुद्दों पर कार्य करेगी तथा देश में रक्षा विनिर्माण के सुधारेगी।
  • रक्षा मंत्रालय में मुख्य समन्वित स्टाफ इस कमेटी का सदस्य सचिव होगा तथा इस कमेटी का मुख्यालय भी वहीं स्थित होगा।
  • इस कमेटी की चार उप-समितियां होंगी। ये हैं; नीति एवं रणनीति, योजना व क्षमता विकस, रक्षा कूटनीति तथा रक्षा विनिर्माण इकोसिस्टम।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *