केरल में निपाह वायरस का संक्रमण

क्याः निपाह वायरस
कहांः केरल
किससेः चमगादड़

  • राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने देश में tनिपाह (Nipah-NiP) वायरस का तीसरा बड़ा संक्रमण की घोषणा की। जानवरों से प्रसारित होने वाले इस संक्रमण से केरल में 22 मई, 2018 तक पांच लोगों की मौत हो गयी थी।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार निपाह वायरस का प्राकृतिक मेजबान टेरोपॉडिडे परिवार (Paramyxovidae family) के चमगादड़ है। यह आरएनए वायरस है।
  • 1998 में मलेशिया के कामपुंग सुंगाई निपाह में फैली महामारी के दौरान इस वायरस की पहली बार पहचान हुई थी। इस समय इस वायरस का तात्कालिक होस्ट सुअर था।
  • वर्ष 2004 में डेट पाम सैप के पीने से बांग्लादेश में निपाह वायरस से कई लोग संक्रमित हो गए। यह पाम सैप फ्रुट बैट या चमगादड़ से संक्रमित था।
  • इस वायरस से मानव के साथ-साथ सुअर एवं मवेशी भी संक्रमित हो सकते हैं।
  • यह वायरस मानव में चमगादड़ एवं सुअरों से तथा मानव से मानव में भी संक्रमित हो सकता है।
  • इस वायरस के लिए अभी कोई टीका विकसित नहीं हो पाया है।
  • इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के ब्लूप्रिंट प्रायोरिटी डिजीज (Blueprint priority diseases) में शामिल किया गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *