किसी नवजात ग्रह की प्रथम प्रमाणित तस्वीर

  • मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने पहली बार आधिकारिक रूप से किसी नवजात ग्रह की तस्वीर जारी की है।
  • यह नवजात ग्रह है पीडीएस-70बी (PDS-70b) तथा इसका मेजबान तारा है पीडीएस-70।
  • यह ग्रह पृथ्वी से 370 प्रकाश वर्ष दूर है।
  • यह बादल वाला ग्रह है।
  • इस ग्रह की खोज चिली स्थित वेरी लार्ज टेलीस्कोप से की गई है।
  • यह ग्रह वृहस्पति से कई गुणा बड़ा है और यह 4.5 मिलियन वर्ष पुराना है।
  • इस नवजात ग्रह की खोज से इस ब्रह्मांड के पिंडों के निर्माण के बारे में समझ विकसित होगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *