भारत की सबसे लम्‍बी सड़क सुरंग जोजिला सुरंग पर कार्य आरंभ करने के लिए फलक का अनावरण

जोजिला सुरंग पर कार्य आरंभ करने के लिए फलक का अनावरण

क्या: जोजिला सुरंग पर कार्य आरंभ
कब: 19 मई 2018
किसने: प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर की एक दिवसीय यात्रा के दौरान 19 मई 2018 को लेह में जोजिला सुरंग पर कार्य आरंभ करने के लिए फलक का अनावरण किया। उन्‍होंने लेह में 19वें कुशोक बाकुला रिनपोचे के जन्‍मशताब्‍दी जश्‍न के समापन समारोह में इसका अनावरण किया।
  • 14 किलो मीटर लम्‍बी जोजिला सुरंग भारत की सबसे लम्‍बी सड़क सुरंग एवं एशिया की सबसे लम्‍बी द्वि-दिशा वाली सुरंग है।
  • प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने इस वर्ष के आरंभ में 6800 करोड़ रूपये की कुल लागत से राजमार्ग- 1ए श्रीनगर लेह खंड पर बालटाल एवं मीना मार्ग के बीच इस सुरंग के निर्माण, परिचालन एवं रखरखाव को अनुमोदित किया था।
  • इसकी वजह से जोजिला सुरंग को पार करने में वर्तमान में साढ़े तीन घंटे लगने वाला समय कम होकर केवल 15 मिनट तक आ जाएगा। इससे इन क्षेत्रों का सर्वांगीण आर्थिक एवं सामाजिक- सांस्‍कृतिक एकीकरण होगा। इसका प्रचुर रणनीतिक महत्‍व है।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक दिवसीय यात्रा के दौरान श्रीनगर में एक समारोह में किशनगंगा पनबिजली केंद्र राष्‍ट्र को समर्पित किया।
  • 330 मेगावाट की किशनगंगा पनबिजली परियोजना किशनगंगा नदी पर स्थित है जो कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिला में झेलम नदी की सहायक नदी है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *