बैंकों के एनपीए संकट को दूरी करेगी प्राजेक्ट सशक्त

क्याः प्रोजेक्ट सशक्त
किसनेः वित्त मंत्रालय
क्योंः बैंकों का एनपीए समाधान

  • केंद्रीय वित्त मंत्री श्री पियुष गोयल ने गैर-निष्पादक परिसंपत्ति (एनपीए) से निपटने के लिए 3 जुलाई, 2018 को ‘प्रोजेक्ट सशक्त’ का शुभारंभ किया।
  • प्रोजेक्ट सशक्त सुनील मेहता कमेटी की सिफारिशों पर आधारित है।
  • प्रोजेक्ट सशक्त पांच सूत्री रणनीति है।
  • यह परियोजना सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की क्रेडिट क्षमता, क्रेडिट संस्कृति व पोर्टफोलियो के सशक्तीकरण पर बल देती है।
  • इस परियोजना के तहत बहु-परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (एआरसी), वैकल्पिक निवेश निधि (Alternate Investment Fund: AIF) का प्रावधान किया गया है जो संकट वाली संपत्ति के लिए बोली लगा सकती है।
  • इस परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (एआरसी) में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी निजी क्षेत्रें की होगी।
  • भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार के अनुसार एआरसी बैड बैंक नहीं है क्योंकि इसके तहत जो संपदा बेची जाएगी वह बाजार निर्धारित मूल्य पर बेची जाएगी। एआरसी को बैंकों को संपदा का भुगतान 60 दिनों के भीतर किया जाएगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *