प्यौंगचैंग पैरालंपिक खेल 2018, यूएसए को सर्वाधिक पदक

क्याः 12वें पैरालंपिक शीतकालीन खेल 2018

कबः 9-18 मार्च, 2018

कहांः प्योंगचैंग (दक्षिण कोरिया)

 

  • 12वें पैरालंपिक शीतकालीन खेल 18 मार्च 2018 को दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में संपन्न हुआ।
  • 10-दिवसीय यह खेल प्रतिस्पर्धा 9-18 मार्च के बीच सियोल सेे 180 किलोमीटर पूर्व प्योंगचैंग में आयोजित हुयी, साथ ही गैंगनुंग और जियोंगसियोन ने सह-मेजबानी की।
  • दक्षिण कोरिया ने पहली बार शीतकालीन पैरालंपिक की मेजबानी की, हालांकि पैरालंपिक खेलों की उसने दूसरी बार मेजबानी की।इससे पहले 1988 में सियोल में ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक का आयोजन हो चुका है।
  • प्योंगचैंग पैरालंपिक ने 49 देशों से 567 एथलीटों की मेजबानी की और दोनों मामलों में शीतकालीन पैरालंपिक के लिए रिकॉर्ड है।
  • एथलीटों ने 80 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा किया।
  • 13 स्वर्ण सहित कुल 36 पदकों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका मेडल तालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
  • प्योंगचैंग ओलंपिक स्टेडियम में समापन समारोह को ‘वी मूव द वर्ल्ड’ नाम दिया गया था।
  • दोसालपुरी नृत्य के साथ पैरालंपिक ज्वााला को बुझाया गया।
  • वांग यून दाई अचीवमेंट अवार्डः समारोह के दौरान न्यूजीलैंड के पैरा-अल्पाइन स्कीयर एडम हॉल और फिनलैंड के पैरा-नॉर्डिक स्कीयर सिनी पायई को वांग यूएन दाई अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • 2022 में शीतकालीन पैरालंपिकः वर्ष 2022 में शीतकालीन पैरालंपिक्स बीजिंग में आयोजित होगा।

 

पदक तालिका

देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल

यूएसए 13 15 8 36

एनपीए 8 10 6 24

कनाडा 8 4 16 28

फ्रांस 7 8 15 20

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *