राष्ट्रपति श्री नाम नाथ कोविंद की मॉरीशस व मेडागास्कर की यात्रा

कौनः राष्ट्रपति श्री नाम नाथ कोविंद
कहांः मॉरीशस व मेडागास्कर
कबः 11-15 मार्च, 2018

  • राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद 11-15 मार्च, 2018 तक पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस व मेडागास्कर गये थे।
  • अपनी मॉरीशस यात्रा के दौरान उन्होंने पोर्ट लुइस में मॉरीशस की स्वतंत्रता की 50वीं सालगिरह पर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
  • उन्होंने पोर्ट लुइस में ही भारत के सहयोग से निर्मित विश्व हिंदी सचिवालय भवन व ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं भारत सरकार द्वारा स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज के तहत वित्त पोषित हैं।
  • स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति व सिविल सेवा के क्षेत्र में भारत एवं मॉरीशस के बीच समझौतों के विनिमय के समक्ष वे मौजूद रहे।
  • मॉरीशस की सुरक्षा क्षमता की मजबूती के लिए 100 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट की भी घोषणा की गई।
  • भारत ने मॉरीशस को बहु-उद्देश्यीय अपटीय निगरानी पोत (offshore patrol vessel) बेचने पर भी सहमति व्यक्त की।
  • राष्ट्रपति 14-15 मार्च को मेडागास्कर की यात्र पर थे। किसी वीवीआईपी भारतीय की यह पहली मेडागास्कर यात्रा थी।
  • उनकी यात्रा के दौरान भारत एवं मेडागास्कर के बीच रक्षा एवं हवाई सेवाओं में समझौता हुआ।
  • उन्होंने मेडागास्कर में भारत द्वारा वित्त पोषित ‘जियो-इन्फॉर्मेटिक्स एप्लिकेशन इन रूरल डेवलपमेंट केंद्र’ (Geo-Informatics Application in Rural Development Centre) का उद्घाटन किया।
  • राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद को विदेशी अतिथियों को दिया जाने वाला मेडागास्कर का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘स्टार क्रॉस’ से सम्मानित किया गया।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *