परिसंपति पुनर्निर्माण कंपनी (एआरसी) के गठन हेतु सुनील मेहता कमेटी का गठन

क्याः सुनील मेहता कमेटी
क्योंः पीएसपी बैंकों के एनपीए खातों का समाधान
किसनेः केंद्रीय वित्त मंत्रालय

  • केंद्रीय वित्त मंत्री (कार्यवाहक) श्री पियुष गाोयल ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के दबाव वाले खातों (faster resolution of stressed accounts of public sector banks) के त्वरित समाधान हेतु परिसंपति पुनर्निर्माण कंपनी (Asset Reconstruction Company) के गठन हेतु एक कमेटी का गठन करने की घोषणा 8 जून, 2018 को की।
  • इस कमेटी का अध्यक्ष पंजाब नेशनल बैंक के गैर-एक्सक्युटिव चेयरमैन श्री सुनील मेहता को बनाया गया है।
  • यह कंपनी दो सप्ताहों में अपनी सिफारिशे देगा।
  • यह कमेटी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एनपीए खातों का त्वरित समाधान हेतु एस्सेट रिकन्स्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) या एस्सेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के गठन पर अपनी सिफारिशे सौपेगी।
  • केंद्रीय मंत्री के अनुसार अधिकांश ऐसे खातों की पहचान की जा चुकी है और ये या तो एआरसी या एएमसी संरचना में वर्गीकृत किए जा सकते हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *