टीबी (तपेदिक) मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ

क्याः टीबी मुक्त भारत अभियान सम्मेलन
कबः 13 मार्च, 2018
कहांः विज्ञान भवन, नई दिल्ली
कौनः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 मार्च, 2018 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में टीबी (तपेदिक) मुक्त भारत अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। इस अभियान को टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
  • आयोजकः सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय (एसईएआरओ) तथा स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा किया जा रहा है।
  • उद्देश्यः टीबी (तपेदिक) मुक्त भारत अभियान एसडीजी के लक्ष्यों के अनुरुप है।
  • तपेदिक (टीबी) मुक्त भारत अभियान टीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना (एनएसपी) की गतिविधियों को मिशन मोड में आगे बढ़ाएगा।
  • तपेदिक रोग के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना को अगले तीन वर्षों के लिए 12 हजार करोड़ रुपये दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक मरीज को गुणवत्ता संपन्न रोग निदान, उपचार और समर्थन मिल सके।
  • नई राष्ट्रीय रणनीतिक योजना ने विविध दृष्टिकोण अपनाया है, जिसका उद्देश्य टीबी के सभी रोगियों का पता करना है और योजना का बल टीबी के उन रोगियों तक पहुंचना है जो निजी क्षेत्र की चिकित्सा सुविधा ले रहे हैं तथा उच्च जोखिम वाली आबादी में टीबी का पता नहीं चला है।
  • विजनः वर्ष 2025 तक टीबी समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है जो कि सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के पांच वर्ष पहले संशोधित राष्ट्रीय तपेदिक कार्यक्रम के प्रयासों को तेज कर दिया है।
  • 1997 में शुरू हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत दो करोड़ से अधिक टीबी रोगियों का इलाज किया गया है।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *