तिहाड़ में विश्व स्वास्थ्य संगठन मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘समर्थन’

क्याः समर्थन कार्यक्रम
कहांः तिहाड़ जेल दिल्ली
क्योंः मानसिक स्वास्थ्य

  • दिल्ली के तिहाड़ जेल ने कैदियों मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के मनोवैज्ञानिक प्राथमिक उपचार कार्यक्रम (Psychological First Aid programme-PFA) को अपनाने का निर्णय लिया है।
  • ‘समर्थन’ नामक इस कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य चिंताओं से ग्रसित कैदी जेल के कर्मचारियों की सहायता से विशेषज्ञों की चिकित्सकीय सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
  • पीएपफए कार्यक्रम एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोपफेसर डाॅ. नंद कुमार के निर्देशन में संचालित किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के पीएपफए कार्यक्रम के तहत संकट स्थिति का सामना किये लोगों को मदद व व्यावारिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • पेंसिलवेनिया स्टेट पेनिटेंशियरी के पश्चात तिहाड़ जेल दूसरा ऐसा संस्थान है जिसने विश्व स्वास्थ्य संगठन का पीएपफए कार्यक्रम अपनाया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *