भारत के मार्केट प्राइस सपोर्ट के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन में यूएस की शिकायत

  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत द्वारा गेहूं एवं चावल को दी जा रही ‘बाजार समर्थन मूल्य’ (Market Price Support-MPS) को कथित रूप से कम दिखाने के लिए विश्व व्यापार संगठन की कृ षि कमेटी में काउंटर नोटिफिकेशन दाखिल किया है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका का कहना है कि भारत ने गेहूं एवं चावल के लिए मार्केट प्राइस सपोर्ट 2013-14 के लिए 12,001 करोड़ दर्शाया है। यह उत्पादन के कुल मूल्य के 5.45 प्रतिशत के बराबर है जो विश्व व्यापार संगठन के अनुमत 10 प्रतिशत से कम है। जबकि हकीकत में यह 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक है जो कि उत्पादन के कुल मूल्य का 76.9 प्रतिशत है। दोनों में काफी अंतर है।
  • वहीं भारत सरकार का कहना है कि अमेरिका का अनुमान गलत गणना पर आधारित है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *