भूपति शील्डटेल-पश्चिमी घाट में सांप की नई प्रजाति

क्याः यूरोपेल्टिस भूपथयी सांप
कहांः तमिलनाडु
कौनः जिन्स वी.जे.

  • तमिलनाडु के कोयंबटूर के अनाइकट्टी पहाड़ी के जंगलों में सांप की एक नई प्रजाति खोजी गयी है।
  • 40 सेंटीमीटरर लंबे इस सांप को ‘यूरोपेल्टिस भूपथयी’ (Uropeltis Bhupathyi) नाम दिया गया है। इस सांप का नाम सर्प विशेषज्ञ एस- भूपति को सम्मानित करने के लिए दिया गया है।
  • भूरे रंग का यह सांप, ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता है जो केवल प्रायद्वीपीय भारत एवं श्रीलंक में ही मिलता है।
  • ये सांप जहरीला नही होता और केंचुआ इसका मुख्य आहार है।
  • इनका पूंछ बड़ा और सपाट होने के कारण इन्हें ‘शील्डटेल’ (Shieldtails) भी कहा जाता है।
  • भारत में शील्डटेल की 41 प्रजातियां पायी जाती है।

Written by 

One thought on “भूपति शील्डटेल-पश्चिमी घाट में सांप की नई प्रजाति”

  1. धन्यवाद श्री मान,
    आपसे अनुरोध है कि आप दो टूल्स हर एक आर्टिकल पर लगाये 1. प्रिंट 2. सेव । आपने बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया है किंतु एक बात की कमी है और वो है कि हर एक आर्टिकल को प्रिंट करने के लिए हमे दूसरी वेबसाइट की मदद लेनी पड़ती है ,क्योंकि मोबाइल में कन्ट्रोल पी की सुविधा नही होती है। जिससे हमारा समय भी बच जाएगा और मोबाइल में प्रिंट भी मिल जाएगा।

    कृपया अनुरोध स्वीकार करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *