वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदा

क्याः फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण
किसनेः वालमार्ट
कितनाः 16 अरब डॉलर

  • विश्व का सबसे बड़ी रिटेल कंपनी अमेरिका की वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। यह सौदा कुल 16 अरब डॉलर में हुआ है।
  • किसी विदेशी कंपनी का यह भारत में सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वोडाफोन के नाम था जिसने 13 अरब डॉलर में हचिसन को खरीदा था।
  • वालमार्ट के प्रेसिडेंट व सीईओ डफ मैकमिलन भारत, विश्व में रिटेल का सबसे आकर्षक बाजारों में से एक है।
  • इस अधिग्रहण के साथ ही वालमार्ट, भारत में पहले से मौजूद अमेरिकी रिटलेस आमेजन के साथ प्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धा में आ गई है।
  • ज्ञातव्य है कि आमेजन के दो पूर्व कर्मचारियों सचिन बंसल एवं बिन्नी बंसल ने वर्ष 2007 में फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *