करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज (16-30 जून, 2019)

 

Sources of these questions: The Hindu, PIB, All India Radio, Down to Earth, India Today, Indian Express, Hindustan Times and Times of India


(Very useful for UPSC, UPPCS, BPSC, JPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, BANKING, SSC, RAILWAY AND OTHER CURRENT AFFAIRS BASED COMPETITIVE EXAMINATIONS)


(UPDATED EVERYDAY TILL 30 June, 2019)

Contact US: +917428811251


प्रश्नः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, यूएस के हाल के एक अध्ययन के अनुसार इबोला के उपचार में उपयोगी कौन सी दवा में निपा वायरस से लड़ने की संभावना दिखी है?
(a) फर्डेप्से
(b) रेवकोवी
(c) एन्नोवेरा
(d) रेम्देसेविर
उत्तरः d


प्रश्नः महिला सशक्तीकरण के कार्य करने वाली जया अरुणाचलम का हाल में निधन हो गया। वह निम्नलिखित में किस संगठन की संस्थापिका थीं?
(a) रूरल वुमेन फंड
(b) वर्किंग वुमेन फोरम
(c) सिंगल वुमेन एसोसिएशन
(d) इंडिया वुमेन एम्पावरमेंट
उत्तरः b

पूरे एक वर्ष के लिए प्रतिमाह के समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का व्याख्या सहित पीडीएफ सब्सक्राइब करें केवल 500 रुपए में


प्रश्नः हाल में विशेष आर्थिक क्षेत्र संशोधन विधेयक 2019 के जरिये निम्नलिखित में से किसे विशेष आर्थिक क्षेत्र में यूनिट स्थापना की मंजूरी दी गई है?
(a) पार्टिसिपेट्री नोट्स
(b) ट्रस्ट
(c) पीई फंड
(d) म्युचुअल फंड
उत्तरः b


प्रश्नः किस देश में भारत के सहयोग से ‘महात्मा गांधी आईटी एवं बायोटेक्नोलॉजी पार्क’ नामक मुक्त व्यापार की क्षेत्र की स्थापना जून 2019 में की गई है?
(a) फिजी
(b) जमैका
(c) सूरीनाम
(d) आईवरी कोस्ट
उत्तरः d

CLICK HERE FOR UPSC/IAS/PCS 2020 PRELIMS GS TEST SERIES


प्रश्नः वैश्विक वस्तु एवं सेवा व्यापार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किसकी अध्यक्षता में उच्च स्तरीय परामर्श समूह का गठन किया गया है?
(a) अरविंद पनगरिया
(b) सुरजीत भल्ला
(c) एन.के.सिंह
(d) रघुराम राजन
उत्तरः b


प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस तिथि तक पूरे देश में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के क्रियान्वयन की घोषणा की है?
(a) 31 मार्च, 2024
(b) 31 मार्च, 2020
(c) 30 जून, 2020
(d) 30 जून, 2024
उत्तरः c


प्रश्नः सांख्यिकी दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 27 जून, 2019
(b) 28 जून, 2019
(c) 29 जून, 2019
(d) 30 जून, 2019
उत्तरः c


प्रश्नः ओडिशा के किस जिला पुलिस टीम ने ‘शी टीम’ (SHE) का शुभारंभ किया है?
(a) गंजाम
(b) संबलपुर
(c) गजपति
(d) जाजपुर
उत्तरः c


प्रश्नः अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वर्ष 2026 में किस ग्रह/उपग्रह पर ड्रैगनफ्रलाई नामक मिशन भेजने की घोषणा की है?
(a) यूरोपा (बृहस्पति)
(b) टाइटन (शनि)
(c) एन्सेलादस (शनि)
(d) गैनिमीड (बृहस्पति)
उत्तरः b

प्रश्नः देश में टीबी के उन्मूलन हेतु भारत ने किस संस्था के साथ 400 मिलियन डॉलर के कर्ज समझौता पर हस्ताक्षर किया है?
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
उत्तरः b


प्रश्नः किस देश के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन विवाद निपटान कार्यदल ने अक्षय ऊर्जा के संदर्भ में ‘घरेलू सामग्री आवश्यकता’ (Domestic Content Requirements-DCRs) पर भारत के पक्ष में निर्णय दिया है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जर्मनी
उत्तरः b

CLICK HERE FOR UPSC/IAS/PCS 2020 PRELIMS GS TEST SERIES


प्रश्नः वेस्टर्न फ्लीट ओवरसीज डिप्लॉयमेंट प्रोग्राम के तहत भारतीय नौसेना के किस पोत ने जून 2019 में एलेक्जेंड्रिया तक का सफर तय किया?
(a) आईएनएस कोलकाता
(b) आईएनएस सहयाद्रि
(c) आईएनएस कामोर्ता
(d) आईएनएस तरकश
उत्तरः d


प्रश्नः सिंघे खबाब्स महोत्सव किस नदी के किनारे आयोजित हुआ?
(a) सिंधु नदी
(b) बराक नदी
(c) कामेंग नदी
(d) दिहिंग नदी
उत्तरः a


प्रश्नः किस राज्य में 28 जून, 2019 को ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के जरिये पूर्वोत्तर भारत में परिवर्तन’ पर पूर्वोत्तर कॉनक्लवे आयोजित हुआ?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
उत्तरः c


प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा 27 जून, 2019 को लोकसभा में जारी डेटा के अनुसार किस राज्य में अत्यधिक जल दोहन वाले सर्वाधिक 358 ब्लॉक हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः a


प्रश्नः किस राज्य के जिलों में ‘अभिभावक मंत्री’ (गार्जियन मंत्री) को नियुक्त किया गया है?
(a) हरियाणा
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) तेलंगाना
उत्तरः c


प्रश्नः महाराजा रणजीत सिंह की 180वीं पुण्य तिथि पर 27 जून, 2019 को किस शहर में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया?
(a) अमृतसर
(b) लंदन
(c) लाहौर
(d) पटियाला
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में दो भारतीयों को शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए पिल्किंगटन पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार किस विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) कैंब्रिज विश्वविद्यालय
(b) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(c) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
(d) सिंगापुर विश्वविद्यालय
उत्तरः a


प्रश्नः थोक मूल्य सूचकांक के आधार वर्ष (2011-12) की समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता में कार्यदल का गठन किया गया है?
(a) सी.रंगराजन
(b) बिमल जालान
(c) प्रो. रमेश चंद
(d) डॉ. सुरजीत भल्ला
उत्तरः c

यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019


प्रश्नः जल शक्ति अभियान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस अभियान का उद्देश्य संपदा सृजन व संचार अभियान के जरिए जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ सिंचाई दक्षता को बढ़ावा देना भी है।
2. अभियान के तहत देश के 255 जिलों की पहचान की गई है जिनमें 1593 जल दबाव वाले ब्लॉक स्थित हैं।
3. अभियान के तहत 250 जल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो अतिरिक्त एवं संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d


प्रश्नः नासा द्वारा प्रकाशित हाल के एक अध्ययन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कार्बन समृद्ध उल्कापिंड ऐसे यौगिकों से युक्त हैं जिनमें साइनाइड मौजूद हैं।
2. हाल के एक अध्ययन के अनुसार पृथ्वी पर जीवन के निर्माण में साइनाइड की भूमिका रही है।
3. हाल के एक अध्ययन के अनुसार कई ऐसे उल्कापिंड हैं जिनमें स्थिर यौगिक के निर्माण में साइनाइड एवं कार्बन मोनो ऑक्साइड, लोहा के साथ बंध बनाए हुए हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह स्थित गांधी आश्रम ट्रस्ट की सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता झरना धारा चौधरी का हाल में निधन हो गया?
(a) साबरमती (गुजरात)
(b) डरबन (दक्षिण अफ्रीका)
(c) लंदन (इंगलैंड)
(d) नोआखोली (बांग्लादेश)
उत्तरः d


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान में सेंटर फॉर इनलैंड एंड कोस्टल मैरीटाइम टेक्नोलॉजी स्थापना के लिए केंद्रीय जहाजरानी मंत्रलय ने 26 जून 2019 को एमओयू पर हस्ताक्षर किया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तरः c


प्रश्नः ‘भावी पीढ़ी के लिए विरासत का संरक्षण’ (Preserve Heritage for Posterity) निम्नलिखित में से किसकी योजना है?
(a) विजयवाडा एवं अमरावती सांस्कृतिक केंद्र
(b) सांची एवं भोपाल सांस्कृतिक केंद्र
(c) वैशाली एवं बोधगया सांस्कृतिक केंद्र
(d) आर्यावर्त सांस्कृतिक केंद्र
उत्तरः a


प्रश्नः नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांक 2019 में विभिन्न राज्यों की रैंकिंग के लिए कितने संकेतकों का इस्तेमाल किया गया है?
(a) 15
(b) 11
(c) 23
(d) 08
उत्तरः c


प्रश्नः ‘सीएम कोंड्राइट्स’ (CM chondrites) जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) एक प्रकार का जीएम फूड
(b) सागर में खोजा गया नया शैवाल
(c) कार्बन समृद्ध उल्कापिंड
(d) मंकीपॉक्स के लिए जिम्मदार वायरस
उत्तरः c


प्रश्नः 2008 KV2 जो जून 2019 में पृथ्वी के नजदीक से गुजरा, क्या था?
(a) एक धूमकेतु
(b) एक क्षुद्रग्रह
(c) गैर-वर्गीकृत पिंड
(d) बौना ग्रह
उत्तरः b


प्रश्नः किस देश के महामैसिना स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भगदड़ के कारण 16 लोगों की मौत हो गई?
(a) अल सल्वाडोर
(b) फिजी
(c) मेडागास्कर
(d) पराग्वे
उत्तरः c


प्रश्नः किस देश में उलावुन ज्वालामुखी जून 2019 में फिर से सक्रिय हो गया था?
(a) केन्या
(b) इंडोनेशिया
(c) पापुआ न्यू गिनी
(d) स्वाजीलैंड
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में जारी ‘आइस ऑन फायर’ नामक डॉक्युमेंटरी के कथावाचक कौन हैं?
(a) लियोनार्डो डी कैपिरियो
(b) टॉम क्रुज
(c) क्रिस्टेन स्टीवर्ट
(d) एम्मा स्टोन
उत्तरः a


प्रश्नः आंध्र प्रदेश के पोलावरम परियोजना का कौन सा राज्य विरोध कर रहा है?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
उत्तरः c


प्रश्नः वर्ष 2018 में केरल में निपा वायरस संक्रमण पर हाल में बनी मलयालम फिल्म ‘वायरस’ के निर्देशक कौन हैं?
(a) श्रीनिवासन
(b) मार्टिन प्रक्कट
(c) आशिक अबु
(d) बाबू एंटोनी
उत्तरः c


प्रश्नः 34वां आसियान सम्मेलन निम्नलिखित में से कहां आयोजित हुआ?
(a) जकार्ता
(b) सिंगापुर
(c) बैंकॉक
(d) क्वालालम्पुर
उत्तरः c


प्रश्नः न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार सैकिया (सेवानिवृत्त) को किस राज्य के लोकायुक्त का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
उत्तरः a


प्रश्नः एसटीपी-2 (STP-2) कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजएः
1. यह अमेरिकी रक्षा विभाग का प्रायोगिक कार्यक्रम है।
2. इस कार्यक्रम के तहत फाल्कन हेवी नामक रॉकेट से 24 उपग्रहों को 24 जून, 2019 को प्रक्षेपित किया गया।
3. इस कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष में परमाणु घड़ी भी स्थापित किया गया जिसका परीक्षण किया जाएगा।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

पूरे एक वर्ष के लिए प्रतिमाह के समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का व्याख्या सहित पीडीएफ सब्सक्राइब करें केवल 500 रुपए में


प्रश्नः किस देश ने ‘ऑपरेशन सॉवरिन बॉडर्स’ के तहत अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों को हतोत्साहित करने हेतु ‘जीरो चांस’ नामक अभियान का शुभारंभ किया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) आस्ट्रेलिया
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में किस राज्य के यजाली क्षेत्र में ‘इंप्रेस्ड टॉरटॉइज’ (Manouria impressa) की खोज की गई है?
(a) केरल
(b) नगालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तरः c


प्रश्नः किस शहर में इंटरनेशनल सीड टेस्टिंग एसोसिएशन (आईएसटीए) कांग्रेस 26 जून, 2019 को आरंभ हुआ, जो कि एशिया में ऐसा पहला कांग्रेस है?
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) नागपुर
(d) चेन्नई
उत्तरः a

CLICK HERE FOR UPSC/IAS/PCS 2020 PRELIMS GS TEST SERIES


प्रश्नः पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन केन्नेडी की हत्या की दूसरी वर्षगांठ पर 1965 में नागरी में क्लॉक टॉवर का निर्माण किया गया था जिसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यह नागरी क्लॉक टॉवर किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तरः d


प्रश्नः नीति आयोग द्वारा 25 जून, 2019 को जारी द्वितीय स्वास्थ्य सूचकांक में संपूर्ण प्रदर्शन में किस राज्य को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) गुजरात
उत्तरः c


प्रश्नः प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद् द्वारा किसकी अध्यक्षता में गठित मधुमक्खीपालन विकास कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 26 जून, 2019 को सौपी है?
(a) वी.के. सारस्वत
(b) एम.एस.स्वामीनाथन
(c) विवेक देबरॉय
(d) अमिताभ कांत
उत्तरः c


प्रश्नः भारत का 63वां ग्रांड मास्टर कौन बना है?
(a) एम.एस. तेज कुमार
(b) जी.ए.स्टेनी
(c) गिरिश कौशिक
(d) बी.अधिबन
उत्तरः c


प्रश्नः ‘भाविनी’ क्या है?
(a) परमाणु ऊर्जा से संबंधित प्रतिष्ठान
(b) भारत का प्रस्तावित परमाणु पोत
(c) आर्कटिक में भारत का नया स्टेशन
(d) महासागरीय शोध पोत
उत्तरः a


प्रश्नः केंद्र सरकार के मुताबिक 26 जून, 2019 तक भारत में परमाणु ऊर्जा की संस्थापित क्षमता कितनी है?
(a) 5780 मेगावाट
(b) 6470 मेगावाट
(c) 6780 मेगावाट
(d) 7470 मेगावाट
उत्तरः c


प्रश्नः ड्रग्स दुर्व्यवहार एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 23 जून, 2019
(b) 24 जून, 2019
(c) 25 जून, 2019
(d) 26 जून, 2019
उत्तरः d


प्रश्नः ड्रग्स दुर्व्यवहार एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस 2019 की थीम क्या थी?
(a) न्याय के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए न्याय
(b) नशा का नाश अन्यथा व्यक्ति का विनाश
(c) नशा छोड़ें, परिवार जोड़ें
(d) अपने स्वास्थ्य नहीं गंवाएं
उत्तरः a

May 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

फरवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

मार्च 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

April 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें


प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) तथा नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) को मिलाकर कौन सा नया संगठन गठित करने की घोषणा की है?
(a) राष्ट्रीय सांख्यिकी एवं सैंपल आयोग (एनएसएससी)
(b) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ)
(c) राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी)
(d) भारतीय सांख्यिकी संगठन (आईएसओ)
उत्तरः b


प्रश्नः हाल में किस फिल्म को 22वें शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में ‘उल्लेखनीय कलात्मक उपलब्धि’ से सम्मानित किया गया?
(a) विलेज रॉकस्टार
(b) वेयिल मरंगल
(c) रंगस्थलम
(d) पेरियेरम पेरूमल
उत्तरः b


प्रश्नः हाल में भीतरकनिका नेशनल पार्क में खारे जल के मगरमच्छों के 103 घोसले पाए गए। भीतरकनिका नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित में है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) केरल
उत्तरः c

पूरे एक वर्ष के लिए प्रतिमाह के समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का व्याख्या सहित पीडीएफ सब्सक्राइब करें केवल 500 रुपए में


प्रश्नः ‘द न्यू देल्ही कंस्पीरेसी’ पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) अरुंधति रॉय व शबाना आजमी
(b) जावेद अख्तर व शबाना आजीम
(c) मीनाक्षी लेखी व कृष्णा कुमार
(d) शशि थरूर
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में किस कंपनी ने भारत के साथ ‘नो बैकडोर एग्रीमेंट’ पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है?
(a) गूगल
(b) फेसबूक
(c) हुआवेई
(d) सैमसंग
उत्तरः c


प्रश्नः ग्रामीण लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए किस राज्य ने ‘बैक टू विलेज’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः a


प्रश्नः विरल आचार्या ने हाल में किस पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष
(b) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के सदस्य
(c) भारतीय रिजर्व बैंक के उप-गर्वनर
(d) नीति आयोग के सदस्य
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में किस राज्य के संदर्भ में ‘कट मनी’ विवाद सामने आया था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
उत्तरः b


प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किसने ग्राहकों को शिकायत दर्ज करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल ‘कम्पलेंट मैनेजमेंट सिस्टम’ (सीएमएस) का शुभारंभ किया है?
(a) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) केंद्रीय विद्युत मंत्रालय
(d) भारतीय रेलवे
उत्तरः b


प्रश्नः कर्ज चुकाने के लिए किस प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी के मेडल एवं ट्रॉफी की नीलामी की घोषणा की गई है?
(a) बोरिस बेकर
(b) इवान लेंडल
(c) आंद्र अगासी
(d) पीट संप्रास
उत्तरः a


प्रश्नः स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज का हाल में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे निम्नलिखित में से किस संगठन के अध्यक्ष थे?
(a) जय भारत जनहित ट्रस्ट
(b) जय हिंद जनहित ट्रस्ट
(c) भारत माता जनहित ट्रस्ट
(d) समग्र भारत जनहित ट्रस्ट
उत्तरः c


प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारतीय तटरक्षक बल का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) के. नटराजन
(b) वी. सुरेश
(c) एम. मदनमोहन
(d) एन. लोकेश
उत्तरः a


प्रश्नः किस देश में सरकारी नौकरी के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया है?
(a) नाइजीरिया
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) आयरलैंड
उत्तरः c


प्रश्नः गॉर्गोनियंस क्या है?
(a) एक प्रकार की मछली
(b) एक प्रकार का घोंघा
(c) एक प्रकार का प्रवाल
(d) एक प्रकार कछुआ
उत्तरः c

CLICK HERE FOR UPSC/IAS/PCS 2020 PRELIMS GS TEST SERIES

प्रश्नः यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड एंड टैक्नोलॉजी (एनआईएसटी) ने दाब एवं उसकी इकाई पास्कल के मापन के लिए नया पैमाना का विकास किया है। इससे संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अब तक दाब व पास्कल को बल प्रति इकाई क्षेत्र के रूप में परिभाषित किया जाता रहा है नए पैमाने में इसे कार्य प्रति इकाई क्षेत्र के रूप में परिभाषित किया जाएगा।
2. अभी तक दाब व पास्कल के मापन के लिए मर्करी आधारित उपकरण मैनोमीटर का इस्तेमाल किया जाता रहा है परंतु नए पैमाने में लेजर व क्वांटम आधारित मापन का इस्तेमाल किया गया है।
उपर्युक्त में सा/से कौन से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तरः b


पश्नः जून 2019 में नासा के किस अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह के वायुमंडल में मीथेन गैस खोजा है?
(a) मार्स एक्सप्रेस
(b) इनसाइट
(c) क्युरियोसिटी
(d) मावेन
उत्तरः c


प्रश्नः निम्नलिखित में से किसका अध्ययन करने के लिए नासा ने ‘पंच’ (PUNCH) मिशन की घोषणा की है?
(a) मंगल ग्रह
(b) शनि ग्रह
(c) काइपर बेल्ट
(d) सूर्य
उत्तरः d


प्रश्नः हाल में आरोग्यपाचा (Arogyapacha) नामक चिकित्सीय पौधा की आनुवंशिक संरचना का पता लगाया गया है। आरोग्यपाचा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सुंदरबन की देशज पौधा प्रजाति है।
2. कनी नामक जनजातीय समुदाय इस पौधा का इस्तेमाल अपनी थकान दूर करने के लिए करते हैं।
3. यह पौधा एंटी-ऑक्सिडेंट, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-ट्युमर, प्रज्वलनशील रोधी जैसे गुणों से युक्त है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः b


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान ने चिकिनगुनिया वायरल संक्रमण (CHIKV) एंटीबाडी विकसित किया है?
(a) बीरबल सहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोबोट्नी
(b) सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट
(c) इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस
(d) इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज
उत्तरः d


प्रश्नः किस देश के गार्जविलर लिग्नाइट कोयला खान के बाहर जून 2019 के तीसरे सप्ताह में जलवायु कार्यकर्त्ताओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) यूएसए
(d) यूके
उत्तरः b


प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र खाद्य कृषि संगठन (यूएनएफएओ) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लियु झांग
(b) यांग हुआंग
(c) वांग ली
(d) कु डोंग्यु
उत्तरः d


प्रश्नः हाल में किस देश में असफल सैन्य विद्रोह के द्वारा तख्तापलटने के क्रम सेनाध्यक्ष जनरल सीयरे मेकोन्नेन की हत्या कर कर दी गई?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) इथियोपिया
(d) सोमालिया
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘फिक्स्ड लेंथ ऑप्टिकल कैविटी’ (fixed-length optical cavity : FLOC) क्या है?
(a) जेनेटिक इंजीनियरिंग को आसान बनाने वाला उपकरण
(b) दाब मापन के लिए लेजर आधारित सेंसर
(c) मंगल ग्रह पर प्रतिकूल परिस्थिति में चित्र लेने वाला उपकरण
(d) शरीर के अंदर के विकार युक्त को सटीक निशाना लगाने वाला उपकरण
उत्तरः b


प्रश्नः टीबी पर भारत सरकार की डेटा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. टीबी पर भारत सरकार की राष्ट्रीय रणनीति योजना के तहत भारत ने वर्ष 2030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।
2. भारत में प्रतिवर्ष टीबी के 27.4 लाख नए मामले हैं जो संख्या के हिसाब से विश्व में सर्वाधिक है।
3. प्रति एक लाख आबादी पर टीबी के मामलों के औसत के हिसाब से भारत का विश्व में 35वां स्थान है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019


प्रश्नः द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लड़े गये इम्फाल के युद्ध की स्मृति में किस देश ने मणिपुर को ‘इम्फाल शांति संग्रहालय’ उपहार प्रदान किया है?
(a) यूएसए
(b) जापान
(c) यूके
(d) फ्रांस
उत्तरः b


प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किसके द्वारा 22 जून, 2019 को ‘इकोनॉमिक पॉलिसी-द रोड एहेड’ नामक बैठक का आयोजन किया गया?
(a) फिक्की
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) केंद्रीय वित्त मंत्रलय
उत्तरः b


प्रश्नः ‘माई सेडिशियस हर्ट’ पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) गोपाल कृष्ण गांधी
(b) अरुंधति रॉय
(c) झुम्पा लाहिड़ी
(d) अमिताव घोष
उत्तरः b


प्रश्नः ग्लोरिया वाडंरबिल्ट, जिनका हाल में 95 वर्ष की आयु में देहांत हो गया, क्या थीं?
(a) पॉप गायिका
(b) फैशन डिजाइनर
(c) अंतरिक्ष यात्री
(d) चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार विजेता
उत्तरः b


प्रश्नः हाल में हाउदिनी जादू करते वक्त निम्नलिखित में से किस जादूगर की मृत्य कोलकाता में हो गई?
(a) चंचल लाहिरी
(b) अनमोल वकार्ड
(c) नोमेश मुखर्जी
(d) विजार्ड सरकार
उत्तरः a


प्रश्नः पुरातत्वविदों ने हाल में तमिलनाडु में प्राचीन व्यापार केंद्र ‘कोडुमनाल’ का उत्खनन किया है जहां से रोम के लिए कपड़ा निर्यात किया जाता था। यह स्थल किस काल का है?
(a) नौवीं शताब्दी में चोल काल का
(b) संगम काल का
(c) सातवाहन काल का
(d) पल्लव काल का
उत्तरः b


प्रश्नः किसानों की आय दोगुणा करने के लिए केंद्र सरकार ने कितने कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की है?
(a) 513
(b) 613
(c) 713
(d) 813
उत्तरः c


प्रश्नः एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शामी, चेतन शर्मा के पश्चात दूसरे भारतीय हैं। चेतन शर्मा किस क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लिया था?
(a) 1983
(b) 1987
(c) 1993
(d) 1997
उत्तरः b


प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने जून 2019 में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुए बांग्लादेश तथा एशिया प्रशांत के अन्य देशों का विश्व का सर्वाधिक विस्तृत एवं एंडवास जलसंख्या घनत्व मानचित्र लॉन्च किया?
(a) गूगल
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) फेसबूक
(d) आमेजन
उत्तरः c


प्रश्नः कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह तेलंगाना, आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है।
2. परियोजना के तहत जलापूर्ति की कुल लंबाई 1832 किलोमीटर है और गोदावरी नदी के जल के इस्तेमाल किया जाना है।
3. इस परियोजना का आरंभ बिंदु मेडिगड्डा बैराज है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः b


प्रश्नः जर्नल ‘साइंस एडवांसेस’ में 18 जून, 2019 को प्रकाशित हिमालयी हिमनद से संबंधित रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 1975 से 2000 की तुलना में 2000 से 2016 के बीच हिमनदों के पिघलने की दर दोगुणा रही।
2. वर्ष 2000 से 2016 के बीच प्रतिवर्ष औसतन 8 अरब टन के हिसाब से बर्फ नष्ट हुआ है।
3. हिमनदों के पिघलने की चित्र अमेरिकी खुफिया उपग्रह ‘हेक्सागॉन’ से भी लिए गए हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d


प्रश्नः हाल में असम से किस राज्य में जुलाई 2019 की रथ यात्रा के लिए हाथियों को भेजे जाने की असम सरकार की अनुमति के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
उत्तरः c


प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका विदेश विभाग ने मानव तस्करी रिपोर्ट 2019 में भारत को किस श्रेणी में रखा है?
(a) टीयर-1
(b) टीयर-2
(c) टीयर-3
(d) टीयर-4
उत्तरः b


प्रश्नः ‘ट्राफिकिंग विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट’ (Trafficking Victims Protection Act: TVPA) किस देश/संगठन द्वारा स्थापित न्यूनतम मानक है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) यूएन विमेन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) एमनेस्टी इंटरनेशनल
उत्तरः c


प्रश्नः संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी मानव तस्करी रिपोर्ट 2019 में भारतीय दंड संहिता की किस धारा में तस्करी की परिभाषा में संशोधन कर उसमें बल श्रम को भी शामिल करने की सिफारिश है?
(a) आईपीसी की धारा 224
(b) आईपीसी की धारा 356
(c) आईपीसी की धारा 370
(d) आईपीसी की धारा 406
उत्तरः c


प्रश्नः पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (2019) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में आयोजित वृहत्त योग आयोजन में हिस्सा लिया?
(a) लखनऊ
(b) हरिद्वार
(c) वाराणसी
(d) रांची
उत्तरः d


प्रश्नः भारतीय वायुसेना ने किस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण ठिकानों पर 26 फरवरी, 2019 को हमला किया था?
(a) आपरेशन जाबांज
(b) ऑपरेशन शेर
(c) ऑपरेशन बंदर
(d) ऑपरेशन सारनाथ
उत्तरः c


प्रश्नः शार्क के फिन के आयात एवं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला जी-20 देश कौन सा है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) कनाडा
उत्तरः d


प्रश्नः योग के विकास एवं संवद्धर्न में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2019 का प्रधानमंत्री पुरस्कार निम्नलिखित में से किन्हें दिया गया है?
1. वर्ल्ड पीस योगा स्कूल, ऋषिकेश
2. स्वामी राजर्षी मुनि
3. एंटोनिएटा रोजी
4. बिहार योगा स्कूल मुंगेर
5. जापान योगा निकेतन
(a) 1, 2, 3 व 4
(b) 2, 3, 4 व 5
(c) 1, 3, 4 व 5
(d) 1, 2, 4 व 5
उत्तरः b


प्रश्नः ‘युद्धकालीन बलात श्रम’ को लेकर किन दो देशों के बीच विवाद चल रहा है?
(a) रूस एवं यूके
(b) जापान एवं चीन
(c) जापान एवं दक्षिण कोरिया
(d) चीन एवं यूके
उत्तरः c


प्रश्नः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में एशिया-प्रशांत के 45 देशों में किस देश ने सर्वाधिक 7.9 प्रतिशत का विकास दर हासिल किया?
(a) भारत
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) इंडोनेशिया
उत्तरः c


प्रश्नः गैरिसा यूनिवर्सिटी आतंकवादी हमला का संबंध किस देश से है, जिसके आरोपियों को हाल में सजा सुनाई गई है?
(a) रूस
(b) नाइजीरिया
(c) केन्या
(d) इराक
उत्तरः c


प्रश्नः 21 जून, 2019 को पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस जगह सामूहिक योग अभ्यास में हिस्सा लिया?
(a) नई दिल्ली
(b) हरिद्वार
(c) रांची
(d) लखनऊ
उत्तरः c


प्रश्नः वर्ष 2021 में ‘11वां भारत स्टोनमार्ट’ कहां आयोजित होगा?
(a) जयपुर में
(b) उदयपुर में
(c) मुंबई में
(d) चुनार में
उत्तरः a
11वां इंडिया स्टोनमार्ट वर्ष 2021 में जयपुर में आयोजित होगा। इसके लिए 20 जून, 2019 को राजस्थान औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम तथा भारतीय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स का जवाहरात विकास केंद्र के बीच मेमारंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर हुआ। बहुआयामी जवाहरातों व सह-उत्पादों व सेवाओं पर यह सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी।


प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार किस देश का ‘वाशी पेपर’, जिसे यूनेस्को ने अमूर्त विरासत का दर्जा प्रदान किया हुआ है, अपनी प्रासंगिकता खो रहा है?
(a) इजरायल
(b) जापान
(c) ईरान
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तरः b

FOR CURRENT AFFAIRS GS MAINS MODEL MOCK CLICK HERE


प्रश्नः ‘अवेयर’ (AWaRe) नामक अभियान हाल में आरंभ किया है। इससे संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शुरू किया गया अभियान है।
2. इस अभियान का उद्देश्य एंटीबायोटिक्स के सुरक्षित एवं अधिक प्रभावी तरीके से इस्तेमाल के बारे में जागरूकता फैलाना है।
3. यह एक प्रकार का उपकरण है जिसके तीन हिस्सा हैं और जो लक्षित उद्देश्य में 60 प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य लेकर चलता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

पूरे एक वर्ष के लिए प्रतिमाह के समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का व्याख्या सहित पीडीएफ सब्सक्राइब करें केवल 500 रुपए में


प्रश्नः हाल में जारी सयुंक्त राष्ट्र ‘आग्नेस कैलामार्द रिपोर्ट’ (Agnes Callamard Report) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) अफगानिस्तान में नाटो अभियान के दौरान मानवाधिकार हनन
(b) म्यांमार सैनिकों द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों का नरसंहार
(c) अमेरिकी व्यापारिक नीति में परिवर्तन का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
(d) पत्रकार जमाल खाशोगी की कथित रूप से सऊदी अरब द्वारा हत्या
उत्तरः d


प्रश्नः हाथियों के इलाज के लिए भारत का प्रथम विशेषीकृत हाइड्रोथिरेपी कहां आरंभ हुआ है?
(a) जोरहट, असम
(b) बंगलुरू, कर्नाटक
(c) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(d) वायनाड, केरल
उत्तरः c

यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019


प्रश्नः ‘कोकुआ करेजियस’ (Kokuka Courageous) तेल टैंकर पर हमला के कारण ईरान एवं अमेरिका के बीच हाल में तनाव उत्पन्न हो गया। इस तेल टैंकर पर कहां हमला हुआ था?
(a) मलक्का की खाड़ी
(b) होमुर्ज की खाड़ी
(c) बाब अल मनदेब
(d) जिब्राल्टर की खाड़ी
उत्तरः b


प्रश्नः फोर्ट इमैन्युल, जो समुद्री अपरदन का शिकार हुआ है, किस जगह स्थित प्रथम यूरोपीय किला है?
(a) कन्याकुमारी
(b) पारादीप
(c) पुदुचेरी
(d) कोच्चि
उत्तरः d


प्रश्नः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सादिकपुर सिनौली को ‘राष्ट्रीय महत्व’ का दर्जा देने की प्रक्रिया आरंभ किया है। यह स्थल किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
उत्तरः a


प्रश्नः हाल में किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने गंदा कोयला को बायोमेडिकल डॉट में बदलने की रसायनिक प्रक्रिया का विकास किया है जिससे कैंसर कोशिका को पहचानने में मदद मिलेगी?
(a) सीएसआईआर-एनईआईएसटी, जोरहट
(b) सीएसआईआर-आईएमएमटी, भुवनेश्वर
(c) सीएसआईआर-आईएमटेक, चंडीगढ़
(d) सीएसआईआर-आईआईसीबी, कोलकाता
उत्तरः a


प्रश्नः हर्तोजेनबोश (नीदरलैंड) में आयोजित तीरंदाजी चैंपियनशिप 2019 में भारत कितने पदक जीते हैं, जो कि भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है?
(a) दो रजत व दो कांस्य
(b) एक रजत व दो कांस्य
(c) एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य
(d) तीन रजत व एक कांस्य
उत्तरः b


प्रश्नः किस राज्य की यात्रा के दौरान आपको ‘दृष्टि लाइफगार्ड्स’ दिखाई देंगे?
(a) केरल
(b) गोवा
(c) ओडिशा
(d) अंडमान-निकोबार
उत्तरः b


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस कलाकार की आत्महत्या रिवॉल्वर, जिसे ‘कला का इतिहास का सर्वाधिक प्रसिद्ध हथियार’ की संज्ञा दी जाती है, 162500 यूरो में बिकी है?
(a) विंसेंट वान गफ
(b) लियोनार्डो द विंची
(c) पैब्लो पिकासो
(d) माइलक एंजेलो
उत्तरः a


प्रश्नः भारतीय थल सेना के सबसे पुराने एयर स्क्वैड्रन की हीरक जयंती 17 जून, 2019 को मनायी गई। इस स्क्वैड्रन का क्या नाम है?
(a) नौसैनिक एयर स्क्वैड्रन 220
(b) नौसैनिक एयर स्क्वैड्रन 350
(c) नौसैनिक एयर स्क्वैड्रन 444
(d) नौसैनिक एयर स्क्वैड्रन 550
उत्तरः d

प्रश्नः क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग 2020 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विश्व के सर्वोच्च 1000 संस्थानों में भारत के 23 विश्वविद्यालयों को स्थान प्राप्त हुआ है।
2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई विश्व में 152वें स्थान पर है और यह भारत का सर्वोच्च विश्वविद्यालय है।
3. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय विश्व का सर्वोच्च विश्वविद्यालय है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c


पूरे एक वर्ष के लिए प्रतिमाह के समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का व्याख्या सहित पीडीएफ सब्सक्राइब करें केवल 500 रुपए में


प्रश्नः भारत में किस तिथि से बीएस-VI वाहन उत्सर्जन मानक लागू होंगे?
(a) 1 अप्रैल, 2020
(b) 1 नवंबर, 2019
(c) 2 अक्टूबर, 2020
(d) 1 जनवरी, 2021
उत्तरः a


प्रश्नः ओम बिड़ला, जो 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वे राजस्थान के कोटा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
2. अपने दूसरे कार्यकाल (लोकसभा सदस्य) में ही लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले वे प्रथम सांसद हैं।
3. वे सर्वसम्मति से लोकसभा के अध्यक्ष चुने गएं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में कोरिंगा वन्यजीव अभ्यारण्य को यूनेस्को विरासत दर्जा देने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। यह अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में फेसबुक सहित 28 संगठन द्वारा एक वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी जारी की गई है। इस क्रिप्टोकरेंसी का क्या नाम है?
(a) बुकिया
(b) ग्लोक्वाइन
(c) लिब्रा
(d) बुक्वाइन
उत्तरः c


प्रश्नः हाइपोग्लाइकेमिया, जो हाल में बिहार के मुजफ्रफरपुर में बच्चों की मौत के मामले में सामने आया, क्या है?
(a) खून में ग्लुकोज का स्तर सामान्य से अधिक होना
(b) खून में ग्लुकोज का स्तर सामान्य से कम होना
(c) शरीर में प्रोटीन का स्तर सामान्य से कम हो जाना
(d) शरीर में नमक का स्तर सामान्य से अधिक हो जाना
उत्तरः b


प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र संघ ‘विश्व जनसंख्या परिदृश्य 2019’ रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2030 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश हो जाएगा।
2. वर्ष 2050 तक भारत की आबादी 1.64 अरब होगी।
3. वर्ष 2050 तक चीन की आबादी मौजूदा 1.43 अरब से कम होकर 1.4 अरब हो जाएगी।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः b


प्रश्नः वर्ष 2019 में अफ्रीकी संघ का वार्षिक सम्मेलन आयोजित करने के लिए भारत सरकार ने किस देश को 15 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता प्रदान की है?
(a) इथियोपिया
(b) इरिट्रिया
(c) नाइजीरिया
(d) नाइजर
उत्तरः d


प्रश्नः किस देश में 19 जून, 2019 को विवादित ‘गुथी बिल’ के विरोध लोगों ने व्यापक विरोध-प्रदर्शन किया?
(a) सिंगापुर
(b) हांगकांग
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
उत्तरः c


प्रश्नः एक्लेड (ACLED) के अनुसार किस देश में हाउथी विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी नेतृत्व वाले अभियान में वर्ष 2015 के पश्चात 91,600 लोगों की मौत हो चुकी है?
(a) सीरिया
(b) लीबिया
(c) सूडान
(d) यमन
उत्तरः d


प्रश्नः विक्टोरिया प्रांत यूथेनेसिया को कानूनी दर्जा देने वाला किस देश का प्रथम प्रांत बन गया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) यूएसए
(c) कनाडा
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तरः d

यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019


प्रश्नः भारत ने किस देश में डीडी इंडिया (दूरदर्शन) को दिखाने के लिए उस देश के साथ 19 जून, 2019 को समझौता किया है?
(a) श्रीलंका
(b) अफगानिस्तान
(c) म्यांमार
(d) बांग्लादेश
उत्तरः d

 


प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. गंगा तारिणी वाराणसी में गंगा नदी तैरता संग्रहालय है।
2. जलज एक एक नाव है जो गंगा प्रहरियों द्वारा तैयार उत्पादों को गंगा नदी के किनारे वाराणसी व आसपास के गावों में बेचता है।
3. गंगा दर्पण सारनाथ में एक विवेचन केंद्र है जहां गंगा में पाये जाने वाले जीवों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाती है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d


प्रश्नः नेचर पत्रिका में प्रकाशित हाल के एक अध्ययन के अनुसार हमारे ब्रह्मांड का 80 प्रतिशत भारी धातु ‘कलेप्सार’ में निर्मित हुआ है। कलेप्सार (Collapsars) क्या है?
(a) महासागरीय प्रक्रिया
(b) भूगर्भीय प्रक्रिया
(c) सुपरनोवा विस्फोट
(d) जीवाष्म के सड़ने की प्रक्रिया
उत्तरः c


प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस प्रांत ने ‘बिल-21’ (Bill-21) पारित कर सरकारी अधिकारियों को कार्यस्थल पर धार्मिक प्रतीक पहनने से रोक दिया है?
(a) चेचेन्या (रूस)
(b) कैटालोनिया (स्पेन)
(c) जिनजियांग (चीन)
(d) क्युबेक (कनाडा)
उत्तरः d


प्रश्नः हाल में किस देश में विगत आठ दशकों में पहली बार इंडियन ग्रे वोल्फ देखी गई थी, परंतु उसे मार दिया गया?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
उत्तरः c

यहां क्लिक करेंः करेंट आधारित जीएस आईएएस 2020 टेस्ट सीरिज 1-15 जून, 2019


प्रश्नः सिपरी की वर्ष 2019 की रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2019 में विश्व के नौ देशों के पास कुल 13865 परमाणु युद्धास्त्र थे जो वर्ष 2018 की तुलना में 600 कम है।
2. परमाणु अस्त्र धारण करने वाले देश अपनी परमाणु सामग्रियों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं।
3. संयुक्त राज्य अमेरिका एवं रूस के पास विश्व का 90 प्रतिशत परमाणु युद्धास्त्र है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

(FOR DETAILED EXPLANATION WITH QUESTIONS AND ANSWERS GET THE PDF COPY: CLICK HERE)


प्रश्नः ‘फ्रुट एवं शूट बोरेर’ मुख्य रूप से किस फसल को नुकसान को पहुंचाता है?
(a) टमाटर
(b) फुलगोभी
(c) बैंगन
(d) कॉटन
उत्तरः c
फ्रुट एवं शूट बोरेर मुख्य रूप से बैंगन को नुकसान पहुंचाने वाला कीड़ा है। यह बैंगन के तना एवं फल में छिद्र कर उसे बेकार कर देता है जिससे बैंगन की उत्पादकता प्रभावित होती है। बीटी ब्रिंजल का विकास इसी के परिप्रेक्ष्य में किया गया है।


प्रश्नः आज से छह वर्ष पूर्व भारत-अमेरिकी चिकित्साकों की एक टीम ने लिची में प्राकृतिक रूप से मौजूद किस टॉक्सिन को बिहार के मुजफ्रफरपुर एवं उसके आसपास के जिलों में मई-जून में बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था?
(a) फाइटोहैमैग्गलुटिनिन
(b) ग्लाकोल्कालॉयड्स
(c) हाइपोग्लैसिन-ए
(d) साइनोजेनिक ग्लाइकोसाइड
उत्तरः c


प्रश्नः मोहम्मद मोर्सी, जिनका 67 की आयु में देहांत हो गया, किस देश के राष्ट्रपति रह चुके थे?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) मिस्र
(d) जॉर्डन
उत्तरः c


प्रश्नः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रलय ने केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम नियम 1989 में संशोधन कर परिवहन वाहनों के ड्राइवर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को समाप्त कर दिया है। पहले न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या थी?
(a) पांचवीं पास
(b) सातवीं पास
(c) आठवीं पास
(d) दसवीं पास
उत्तरः c


प्रश्नः भारत, अमेरिका के 29 उत्पादों पर जवाबी प्रशुल्क लगाने की घोषणा की थी परंतु बाद में ‘आर्टेमिया’ नामक उत्पाद को इस सूची से बाहर कर दिया गया। आर्टेमिया क्या है?
(a) एक प्रकार का पेय
(b) झींगा का एक प्रकार
(c) एक प्रकार का रसायन
(d) चिकित्सा उपकरण
उत्तरः b
आर्टेमिया एक प्रकार झींगा है। अंतिम समय में भारत सरकार ने इस उत्पाद पर जवाबी प्रशुल्क नहीं लगाने का निर्णय लिया।


प्रश्नः ‘निलस्सोनिया निग्रिकन्स’ (Nilssonia nigricans) जो हाल में खबरों में रही, क्या है?
(a) दुर्लभ कछुआ
(b) पांव रहित दुर्लभ छिपकली
(c) पश्चिमी घाट का निशाचर पक्षी
(d) चिकित्सीय महत्ता वाला पौधा
उत्तरः a


प्रश्नः दुर्लभ कछुओं को हायाग्रिव माधब मंदिर व उग्रतारा मंदिर के पवित्र सरोवर में पालने की उल्लेखनीय परंपरा के दर्शन आपको किस राज्य में प्राप्त होंगे?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) लक्षद्वीप
(d) असम
उत्तरः d


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 चुना गया है?
(a) श्रेया शंकर
(b) शिवानी जाधव
(c) अंजली ठाकुर
(d) सुमन राव
उत्तरः d

 


प्रश्नः श्री वीरेंद्र कुमार को किसने 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलायी?
(a) राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद
(b) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(c) मुख्य न्यायाधीश श्री रंजन गोगोई
(d) लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन
उत्तरः a


प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ मिलकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सनराइज-2’ का संचालन किया?
(a) म्यांमार
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) म्यांमार एवं बांग्लादेश
उत्तरः a


प्रश्नः हाल में किस देश में 231 वर्षों के पश्चात कैदियों को दी जाने वाली खाना में परिवर्तन किया गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
उत्तरः c


प्रश्नः सेनकाकू द्वीप को लेकर किन दो देशों के बीच विवाद है?
(a) फिलीपींस व चीन
(b) उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया
(c) चीन एवं ताईवान
(d) जापान एवं चीन
उत्तरः d


प्रश्नः विश्व मरूस्थलीकरण के विरूद्ध लड़ाई व सूखा दिवस 2019 किस तिथि को मनाया गया?
(a) 14 जून
(b) 15 जून
(c) 16 जून
(d) 17 जून
उत्तरः d

पूरे एक वर्ष के लिए प्रतिमाह के समसामयिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का व्याख्या सहित पीडीएफ सब्सक्राइब करें केवल 500 रुपए में


प्रश्नः बॉन चैलैंज, जो हाल में चर्चा में रही, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) टीबी उन्मूलन के खिलाफ वैश्विक अभियान
(b) निर्वनीकरण का वनीकरण
(c) सागरों में अपशिष्ट प्रवाह को रोकना
(d) कीटनाशकों पर प्रतिबंध
उत्तरः b


प्रश्नः मरुस्थल रोक पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय पर 14वां कोप अगस्त-सितंबर 2019 में कहां आयोजित होगा?
(a) ग्रेटर नोएडा
(b) गुरुग्राम
(c) अहमदाबाद
(d) उदयपुर
उत्तरः a


प्रश्नः 1-4 नवंबर 2019 को वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन कहां होगा?
(a) बंगलुरू
(b) माजूली
(c) भुवनेश्वर
(d) नई दिल्ली
उत्तरः d


प्रश्नः वर्ष 2018-19 के लिए खाद्यान्न उत्पादन के अग्रिम उत्पादन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कुल 283.37 मिलियन टन का खाद्यान्न उत्पादन हुआ जो 2013-14 व 2017-18 (पांच वर्ष) के बीच औसत उत्पादन से 17.62 मिलियन टन अधिक है।
2.चावल का कुल उत्पादन 115.63 टन हुआ जो गेहूं के उत्पादन से अधिक है।
3. दाल का कुल उत्पादन 23.22 मिलियन टन हुआ जो कि विगत पांच वर्षों (2013-14 से 2017-18) के औसत से कम है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः a


प्रश्नः हाल में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ के वाशिंगटन मुख्यालय के बाहर की स्ट्रीट का नाम तीन अफ्रीकी-अमेरिकी महिलाओं के सम्मान में ‘हिडेन फिगर्स वे’ रखा गया है। ये तीन महिलाएं कौन हैं?
1. लेस्ली बेबाउट
2. कैथरीन जानसन
3. डोरोथी वान
4. मैरी जैक्सन
(a) 1, 2 व 4
(b) 1, 2 व 3
(c) 2, 3 व 4
(d) 1, 3 व 4
उत्तरः c


प्रश्नः भारतीय पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए चांगांक्खा लाखांग मंदिर में शुल्क लगा दी गई है। यह मंदिर कहां स्थित है?
(a) तिब्बत
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) थाईलैंड
उत्तरः b

(FOR DETAILED EXPLANATION WITH QUESTIONS AND ANSWERS GET THE PDF COPY: CLICK HERE)


प्रश्नः 15 जून, 2019 को नीति आयोग की पांचवीं शासकीय परिषद् की बैठक में प्रधानमंत्री ने किस वर्ष तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया?
(a) वर्ष 2023 तक
(b) वर्ष 2024 तक
(c) वर्ष 2025 तक
(d) वर्ष 2021 तक
उत्तरः b

FOR CURRENT AFFAIRS GS MAINS MODEL MOCK CLICK HERE


प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में बालसम की लगभग 230 प्रजातियां पाईं जाती हैं।
2. भारत में बालसम नामक फुल की अधिकांश प्रजातियां पूर्वी हिमालय एवं पश्चिमी घाट में पाईं जाती हैं।
3. बालसम उच्च स्थानिकता वाला सरस पौधा है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d


प्रश्नः किस राज्य ने आर.डी. बर्मन की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए संग्रहालय बनाने की घोषणा की है?
(a) त्रिपुरा
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
उत्तरः a
त्रिपुरा सरकार ने 15 जून, 2019 को संगीतकार आर-डी-बर्मन की उपलब्धियों को दर्शान के लिए संग्रहालय बनाने की घोषणा की है। आर.डी.बर्मन त्रिपुरा के शाही परिवार से संबंधित रहते थे। इस संग्रहालय का उद्घाटन पंचम दा की पत्नी व महान गायिक आशा भोंसले ने किया।


प्रश्नः किस देश में सिख एयरमैन हरप्रीतिंदर सिंह बजवा ने इतिहास रच दिया जब उन्हें पगड़ी पहने हुए वहां की वायुसेना में सेवा का मौका दिया गया?
(a) न्यूजीलैंड
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तरः b


प्रश्नः जुजाना कापुतोवा ने 15 जून, 2019 को किस देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति पद की शपथ ली?
(a) बेलारूस
(b) यूक्रेन
(c) सर्बिया
(d) स्लोवाकिया
उत्तरः d


प्रश्नः भारत ने अमेरिका से आयातीत कितनी वस्तुओं पर जवाबी प्रशुल्क लगाने की घोषणा की है?
(a) 28
(b) 39
(c) 49
(d) 59
उत्तरः a
भारत ने अमेरिका से आयातीत 29 वस्तुओं पर 16 जून, 2019 से जबावी प्रशुल्क आरोपित करने का निर्णय लिया है। भारत के इस निर्णय से सेब, बादाम, अखरोट, बंगाल ग्राम, मसूर दाल, बोरिए एसिड, फॉस्फोरिक एसिड, घरेलू रिजेंट, बाइंडर जैसे उत्पाद प्रभावित होंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका ने मार्च 2018 में भारत से निर्यातीत स्टील पर 25 प्रतिशत तथा एल्युमिनियम पर 10 प्रतिशत प्रशुल्क लगा दिया था। अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ भारत ने भी 21 जून, 2018 को जबावी प्रशुल्क लगाने की घोषणा की थी परंतु इसे लागू करने की समय-सीमा बढ़ा दिया था। भारत को आशा थी कि अमेरिका से वार्ता के द्वारा प्रशुल्क संबंधी विवाद का समाधान निकाल लिया जाएगा। परंतु समाधान तो दूर, अमेरिकी ट्रम्प प्रशासन ने 5 जून, 2019 से भारत की 1900 वस्तुओं को जेनेरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस (जीएसपी) के तहत दी अमेरिका में प्रशुल्क मुक्त प्रवेश को भी वापस ले लिया। इसी के पश्चात भारत ने अमेरिका से आयातीत 29 वस्तुओं पर जवाबी प्रशुल्क लगाने की घोषणा लागू करने का निर्णय लिया है।


प्रश्नः पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर के किसी क्लब ने एनबीए चैंपियनशिप जीता है। इस विजयी क्लब का क्या नाम है?
(a) गोल्डेन स्टेट
(b) टोरंटो रैप्टर्स
(c) फिनिक्स संस
(d) चार्लोटी हॉर्नेट्स
उत्तरः b


प्रश्नः हाल में किस देश में 32000 वर्ष पहले मर गए विशाल भेडि़यां का सिर उसी दशा में प्राप्त हुआ है?
(a) नॉर्वे आर्कटिक
(b) डेनमार्क आर्कटिक
(c) आईसलैंड आर्कटिक
(d) रूसी आर्कटिक
उत्तरः d


प्रश्नः पांचवां ‘विचार विनिमय एवं विश्वास बहाली पर एशियाई बैठक सम्मेलन’ (CICA) 15 जून, 2019 को कहां आयोजित हुआ?
(a) डुशांबे
(b) नूरसुल्तान
(c) मास्को
(d) ताशकंत
उत्तरः a


प्रश्नः किस राज्य के परिवहन विभाग ने ‘चलो ऐप’ लॉन्च किया है?
(a) असम
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तरः a

Contact US: +917428811251

जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

फरवरी 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

मार्च 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

April 2019 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ क्विज व्याख्या सहित पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

 

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *