करेंट वस्तुनिष्ठ प्रश्न (27-31 दिसंबर 2017)

31 दिसंबर 2017

प्रश्नः पाक अधिकृृत कश्मीर में पाकिस्तान निम्नलिखित में से किस नदी पर आजाद पट्टन हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट बनाने की योजना पर काम कर रहा है?
(a) तवी नदी
(b) झेलम नदी
(c) चिनाब नदी
(d) सिंधु नदी

Ans: b

प्रश्नः दिसंबर 2017 के अंतिम सप्ताह में भारतीय इतिहास कांग्रेस का 78वां अधिवेशन निम्नलिखित में कहां आयोजित हुआ?
(a) हैदराबाद
(b) चंडीगढ़
(c) तिरूवनंतपुरम
(d) कोलकाता

Ans: d

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने बाजार में सब्जियों का दाम कम होने पर किसानों की भरपाई के लिए ‘भावांतर भरपााई योजना’ की शुरुआत की?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा

Ans: d

प्रश्नः रजनीश गुरबानी रणजी ट्रॉफी के फाइनल में हैट्रिक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। पहला खिलाड़ी कौन है?
(a) बिसन सिंह बेदी
(b) इरफान पठान
(c) हरभजन सिंह
(d) बी-कल्याणसुदंरम

Ans: d

प्रश्नः किस देश ने माउंट एवरेस्ट पर अकेले चढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) चीन

Ans: a

प्रश्नः वर्ष 1951 के नागरिकों के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर के पश्चात पहला अद्यतन ‘नागरिकों के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर’ जारी करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर

Ans: b

प्रश्नः भारतीय मूल की प्रतिभा लक्ष्मण गई को ब्रिटिश महारानी ‘डैमहूड’ से सम्मानित करेंगी। उनसे पहले कितने भारतीयों को इससे सम्मानित किया जा चुका है?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Ans: a

30 दिसंबर 2017

प्रश्नः भारत में हाल के वर्षों में हापकिदो नामक मार्शल आर्ट की लोकप्रियता बढ़ रही है। यह किस देश का मार्शल आर्ट है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) चीन
(c) जापान
(d) ताइवान

Ans: a

प्रश्नः हाल में माउंट सिनाबांग नामक ज्वालामुखी में अब तक का सबसे बड़ा प्रस्फोटन देखा गया। यह किस देश में स्थित है?
(a) केन्या
(b) आइसलैंड
(c) इंडोनेशिया
(d) इटली

Ans: c

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश ने दिसंबर 2017 में स्थानीय प्रौद्योगिकी के सहारे प्रथम फोटोवोल्टेइक राजमार्ग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
(a) जापान
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) यूएसए

Ans: b

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने हाल में मुंबई अग्निकांड के पश्चात शहरों की आबादी सीमित करने की वकालत की है?
(a) देवेंद्र फडणवीस
(b) हेमा मालिनी
(c) शरद पवार
(d) जे-पी-नड्डा

Ans: b

प्रश्नः तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने हाल में अदुथुरी-51 नामक प्रजाति की खेती की मंजूरी दी है। यह निम्नलिखित में से कौन सी फसल प्रजाति है?
(a) चावल
(b) गेहूं
(c) रबर
(d) गन्ना

Ans: a

प्रश्नः हाल में फुटबॉल खिलाड़ी जार्ज वियाह को किस देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया?
(a) अर्जेंटीना
(b) लाइबेरिया
(c) रवांडा
(d) नाइजीरिया

Ans: b

29 दिसंबर 2017

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस महानगरपालिका ने लोगों को खुले में मूत्र त्याग करने से रोकने के लिए ‘लाठी-सीटी’ योजना आरंभ किया है?
(a) वृहत मुंबई नगर निगम
(b) नई दिल्ली नगर निगम
(c) हैदराबाद नगर निगम
(d) कानपुर नगर निगम

Ans: c

प्रश्नः 28 दिसंबर, 2017 को भारत ने एडवांस्ड एयर डिफेंस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया। इस इंटरसेप्टर का लक्षित या टार्गेट मिसाइल कौन था?
(a) पृथ्वी मिसाइल
(b) अग्नि-1 मिसाइल
(c) धनुष मिसाइल
(d) शौर्य मिसाइल

Ans: a

प्रश्नः विश्वनाथन आनंद ने रियाद में आयोजित विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब 2017 जीता। इससे पहले उन्होंने यह खिताब कब जीता था?
(a) 2003
(b) 2007
(c) 2011
(d) 2013

Ans: a

प्रश्नः नासा 2020 के दशक में हमारे ब्रह्मांड की सबसे बड़ी तस्वीर लेने के लिए एक टेलीस्कोप प्रक्षेपित करने की योजना पर काम कर रहा है। उस टेलीस्कोप का क्या नाम है?

(a) TFIRST
(b) UFIRST
(c) WFIRST
(d) NFIRST

Ans: c
प्रश्नः आस्ट्रेलिया में वर्ष 2009 में खोजी जल अनुकूल मकड़ी की एक प्रजाति को बॉब मॉर्ले का नाम दिया गया है। बॉब मॉर्ले कौन थे?
(a) रेगे गायक
(b) मेंटो गायक
(c) डांसहॉल गायक
(d) पॉप गायक

Ans: a

प्रश्नः केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2016-17 में भारत में प्रतिव्यक्ति् दूध उपलब्धता कितनी हो गयी है?
(a) 321 ग्राम
(b) 341 ग्राम
(c) 351 ग्राम
(d) 361 ग्राम

Ans: c

प्रश्नः गैर वन क्षेत्रें में बांस को काटने एवं बेचने की अनुमति देने के लिए निम्नलिखित में से किस कानून में संशोधन किया गया है?
(a) भारतीय वन अधिनियम 1927
(b) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986
(c) वन (संरक्षण) अधिनियम 1980
(d) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972

Ans: a

प्रश्नः भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक 2017 के माध्यम से निम्नलिखित में से किस जगह पर स्थित पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) विशाखापट्नम
(b) कोयली
(c) मुंबई
(d) जामनगर

Ans: a

27 दिसंबर 2017

प्रश्नः ब्राजील के आमेजन वर्षा वनों में पहली हाइब्रिड पक्षी प्रजाति पायी गयी है। उस हाइब्रिड पक्षी प्रजाति का क्या नाम है?
(a) मैगेलैनिक प्लोवर
(b) ग्रेटर पेंटेड स्नाइप
(c) स्वर्ण ताजयुक्त मनाकिन
(d) ऑस्ट्रल स्ट्रॉम पेट्रेल्स

Ans: (c)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्था ने 27 दिसंबर, 2017 को अपनी स्थापना के अवसर पर 100वां वार्षिक सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया?
(a) भारतीय इतिहास कांग्रेस
(b) भारतीय विज्ञान कांग्रेस
(c) इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन
(d) फिक्की

Ans: (c)

प्रश्नः भारत की प्रथम पॉड टैक्सी निम्नलिखित में से किन दो जगहों पर चलेगी?
(a) मुंबई-नवी मुंबई
(b) दिल्ली-गुरुग्राम
(c) दिल्ली-नोएडा
(d) हावड़ा-कोलकाता

Ans: (b)

प्रश्नः हाल में गूगल डूडल के माध्यम से मिर्जा गालिब की 220वीं जयंती मनायी गयी। मिर्जा गालिब से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए_
1- उनका जन्म लाहौर में हुआ था परंतु बचपन में वे मुगल दरबार में आ गये।
2- उन्हें मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर ने ‘दबीर-उल-मुल्क’ की उपाधि प्रदान की।
3- उनके घर को ‘गालिब स्मारक’ या गालिब हवेली के नाम से जाना जाता है जो दिल्ली में स्थित है।
इनमें कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

Ans: (b)
Expl: मिर्जा गालिब का जन्म 27 दिसंबर, 1797 को आगरा के काला महल में हुआ था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *