5500 प्रकाश वर्ष दूर धूल से भरे तारों के समूह की खोज

  • वैज्ञानिकों ने धूल से भरे सैकड़ों युवा, हॉट एवं विशाल तारों के समूह को खोजा है जो कि पृथ्वी से 5500 प्रकाश वर्ष दूर है।
  • इसे ‘आरसीडब्ल्यू 38’ (RCW 38) नाम दिया गया है। यह तारा समूह ‘वेला’ नक्षत्र में स्थित है।
  • चिली स्थित यूरोपीयन साउदर्न आब्जरवेटरी के वेरी लार्ज टेलीस्कोप के हॉक-1 इन्फ्रारेड इमैजर से इसका चित्र लिया गया है।
  • आरसीडब्ल्यू-28 का मध्य क्षेत्र चमकीला व नीला रंग का दिखता है जहां हजारों युवा तारा स्थित हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *