एफएसएसएआई द्वारा ‘इट राइट मुवमेंट’ का शुभारंभ

Photo credit: FSSAI
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानी एफएसएसएआई ने 10 जुलाई, 2018 को ‘खाओ अधिकार आंदोलन यानी ‘इट राइट मुवमेंट’ (The Eat Right Movement) का शुभारंभ किया।
  • इसके दो स्तंभ हैं; स्वस्थ खाओ व सुरक्षित खाओ।
  • इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सही खाना का चुनाव के द्वारा स्वास्थ्य व रहन-सहन में सुधार करना है।
  • इस आंदोलन की शुरूआत नई दिल्ली में अभिनेता राज कुमार राव द्वारा की गई।
  • इस आंदोलन का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में नमक/चीन एवं तेल के उपभोग में 30 प्रतिशत की कमी लाना है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *