हरियाणा सरकार द्वारा ‘गोबरधन योजना’ की शुरुआत

    • हरियाणा सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि हेतु आर्गेनिक खाद व गोमूत्र की बिक्री सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘गोबर्धन योजना’ की शुरुआत की है।
    • हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 फरवरी, 2018 को सोनीपत के निजामपुर में किसान सम्मान समारोह के दौरान इस योजना की घोषणा की।
    • इस स्कीम के तहत विभिन्न्न परियोजनाओं का लाभ किसानों को देने के लिए 11 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।
    • राज्य के मुख्यमंत्री के अनुसार गोबर्धन योजना से किसानों की आय दोगुना करने में मदद मिलेगी।
    • राज्य सरकार के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य व बाजार मूल्य के अंतर की भारपाई के लिए ‘भावांतर भारपाई’ योजना आरंभ की गई है। इसके तहत प्याज, आलू व टमाटर के न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा की गई है।
    • ज्ञातव्य है कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने भी वर्ष 2018-19 के बजट में ‘गोबर-धन’ व ‘ऑपरेशन ग्रीन’ आरंभ करने की घोषणा की है जिनका संबंध उपर्युक्त दोनों उद्देश्यों की पूर्ति है।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *