प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

  • रूस ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एनड्रयू द एपसल’ (Order of St Andrew the Apostle) से सम्मानित करने की घोषणा की है।
  • यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को रूस और भारत की सरकारों और जनता के बीच विशेष सद्भाव और साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा है।
  • ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एनड्रयू द एपसल’ की स्थापना 1698 में रूसी जार पीटर महान ने संत एंड्रियू की याद में किया था। एंड्रयू, जीसस के प्रथम एपसल थे।
  • यह पुरस्कार प्रमुख राजनेताओं, लोकप्रिय व्यक्तियों तथा कला, संस्कृति, विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को दिया जाता है। यह दूसरे देशों के शासनाध्यक्षों को भी दिया जाता है।
  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव, अजरबेजान के राष्ट्रपति गेदार एलीव को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *