विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2018ः भारत की 58वीं रैंकिंग

  • विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) द्वारा 17 अक्टूबर, 2018 को जारी ‘वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक’ 2018 (Global Competitiveness Index 2018) में भारत को 58वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। विगत वर्ष के मुकाबले भारत की रैंकिंग में पांच रैंकों का सुधार हुआ है। जी-20 देशों में किसी देश की रैंकिंग में यह सबसे बड़ा उछाल है।
  • भारत का वैश्विक प्रतिस्पर्धा स्कोर 62.0 है।
  • विश्व के 140 देशों में सर्वोच्च रैंकिंग संयुक्त राज्य अमेरिका को प्राप्त हुई है जबकि सिंगापुर दूसरे स्थान पर है। जर्मनी तीसरे स्थान पर है।
  • भारत के पड़ोसी चीन को 28वीें रैंकिंग प्राप्त हुई है।
  • सूचकांक के मुताबिक भारत बाजार आकार, इनोवेशन के मामले में लाभ की स्थिति में है वहीं श्रम बाजार, उत्पाद बाजार (व्यापार प्रशुल्क) व कौशल (विशेषकर छात्र-शिक्षक अनुपात) में सुधार की जरूरत है।
  • विश्व आर्थिक मंच का ग्लोबल प्रतिस्पर्धा सूचकांक 4.0 (Global Competitiveness Index 4.0) 12 संकेतकों पर आधारित है। ये हैं: संस्थान, आधारिक संरचना, प्रौद्योगिकी तत्परता, मैक्रोइकोनामिक गतिविधियां, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल, उत्पाद बाजार, श्रम बाजार, वित्तीय बाजार, बाजार आकार, इनोवेशन, बिजनेस डायनामिज्म।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *