वैश्विक स्वर्ण धारण के मामले में भारत में 11वें स्थान पर

  • विश्व स्वर्ण परिषद् (Global Gold Council) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आरक्षित स्वर्ण भंडार के मामले में भारत विश्व में 11वें स्थान पर है। परंतु भारत 10वें स्थान पर होता यदि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को रैंकिंग में शामिल नहीं किया जाता परंतु आरक्षित स्वर्ण भंडार के की रैंकिंग में आईएमएफ को भी शामिल किया गया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 607 टन का आरक्षित स्वर्ण भंडार है।
  • सर्वाधिक आरक्षित स्वर्ण भंडार संयुक्त राज्य अमेरिका के पास है। उसके पास कुल 8133.5 टन का स्वर्ण भंडार है।
  • दूसरे और तीसरे स्थान पर जर्मनी एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष है। जर्मनी के पास कुल 3369.7 टन एवं आईएमएफ के पास 2814 टन का स्वर्ण भंडार है।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व में स्वर्ण का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।

विश्व में आरक्षित स्वर्ण भंडार
1. यूएसए 8133.5 टन
2. जर्मनी 3369.7 टन
3. आईएमएफ 2814.0 टन
4. इटली 2451.8 टन
5. फ्रांस 2436 टन
11. भारत 607 टन

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *