नंदन निलेकाणी की अध्यक्षता में आरबीआई द्वारा डिजिटल भुगतान प्रणाली कमेटी का गठन

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 जनवरी, 2019 को इन्फोसीस के सह-संस्थापक तथा यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के पूर्व अध्यक्ष नंदन निलेकानी की अध्यक्षता में देश में मजबूत डिजिटल भुगतान प्रणाली की स्थापना (to set up a robust digital payments ecosystem in the country) के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।
  • इस कमेटी को देश में मौजूद डिजिटल भुगतान प्रणाली की समीक्षा करने, इस प्रणाली में निहित खामियों की पहचान व दूर करने के उपायों पर विचार करने का कार्य सौपा गया है।
  • यह कमेटी डिजिटल पेमेंट प्रणाली की सुरक्षा की मजबूती पर भी अपनी सिफारिशें देंगी।
  • इस उच्च स्तरीय कमेटी के अन्य अध्यक्ष हैंः एच-आर-खान, किशोर सांसी, अरुणा शर्मा व संजय जैन।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *