ब्लैकहोलः तिब्बत में अपशिष्ट को राख में बदलने वाला उपकरण

Photo Credit: Pxhere
  • लद्दाख पर्यटकों के लिए आकर्षक केंद्र रहा है। परंतु पर्यटक वहां से वापस जाने के साथ ही अपने पीछे विशाल अपशिष्ट भी छोड़ जाते हैं जो न केवल वहां के पर्यावरण के लिए परेशानी का कारण बन जाता है वरन् वहां के लोगों को भी इससे निपटना पड़ता है।
  • उपर्युक्त समस्या का समाधान करेगा अब ‘ब्लैकहोल’ (BlackHOLE)। यह एक अपशिष्ट निपटान प्रौद्योगिकी है जिसे टेस्ला ने विकसित किया है।
  • यह उपकरण अपशिष्ट को राख में परिवर्तित करने के लिए प्लाज्मा उष्मा का इस्तेमाल करता है। इसके किसी ईंधन या ऊर्जा की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • ज्ञातव्य है कि लद्दाख में पर्यटकों का आगमन वर्ष 2011 के 1-8 लाख से बढ़कर अब 2-8 लाख हो गयी है और अक्टूबर तक इसके 3 लाख पहुंच जाने का अनुमान है।
  • ऐसा अनुमान है कि पर्यटकों द्वारा नुब्रा घाटी, पांगोंग त्सो झील तथा त्सो-मोरीरी में दैनिक रूप से 15 से 16 लाख टन का अपशिष्ट वहां छोड़ा जाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *