ब्रेम्बले के मेलोमी-जलवायु परिवर्तन के कारण विलुप्त होने वाला पहला स्तनधारी

Image credit: Wikimedia Commons
  • आस्ट्रेलिया सरकार ने 19 फरवरी, 2019 को आधिकारिक रूप से ब्रेम्बले के मेलोमी (Bramble Cay Melomys) नामक चूहा जैसा स्तनधारी के विलुप्त होने की घोषणा की। इस तरह मानव जनित जलवायु परिवर्तन का शिकार होने वाला विश्व का यह प्रथम स्तनधारी बन गया।
  • आस्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्री ने घोषणा की कि उपर्युक्त ग्रेट बैरियर कृतंक (Great Barrier Reef rodent) को आधिकारिक रूप से ‘विलुप्त’ सूची में शामिल कर लिया गया है।
  • चूहा जैसा ब्रेम्बले, जिसका एकमात्र ज्ञात पर्यावास सुदूर उत्तरी आस्ट्रेलिया का रेतीला द्वीप था, विगत एक दशक से नहीं देखा गया है।
  • यह ग्रेट बैरियर रीफ के एक छोटे से द्वीप में रह रहा था जिसका क्षेत्रफल महज 5 हैक्टेयर था और यह आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड एवं पापुआ न्यू गिनी के बीच स्थित टॉरेस जलसंधि में अवस्थित था।
  • शोधकर्त्ताओं के अनुसार यह निम्न भूमि प्रवाल द्वीप समुद्री जल के बार-बार आप्लावन से प्रभावित हुआ जिसके कारण वहां स्थित पर्यावास नष्ट हो गये।
  • मेलोमिस रूबिकोला (Melomys rubicola), जिसे ग्रेट बैरियर रीफ का एकमात्र स्थानिक स्तनधारी प्रजाति समझा जाता था, सर्वप्रथम 1845 में यूरोपीयन द्वारा खोजा गया था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *