भारत ने ट्रांस रीजनरल मैरीटाइम में शामिल होने के समझौता पर हस्ताक्षर किया

  • भारत ने 10 दिसंबर, 2018 को 30 सदस्यीय ट्रांस रीजनल मैरीटाइम नेटवर्क (Trans Regional Maritime Network: T-RMN) में शामिल होने के समझौता पर हस्ताक्षर किया।
  • भारत की ओर से कमोडोर के.एम. रामकृष्णन ने रोम स्थिल इटालियन नौसेनिक मुख्यालय में इस समझौता पर हस्ताक्षर किया।
  • इस नेटवर्क में शामिल होने के पश्चात भारत को हिंद महासागर क्षेत्र से गुजरने वाले जहाजों के बारे में सूचनाएं प्राप्त हो सकेंगी। इससे संदेहास्पद जहाजों पर निगरानी में मदद मिलेगी।
  • भारत का पहले से ही 36 देशों से द्विपक्षीय ‘श्वेत जहाजरानी’ (white shipping) समझौता है।
  • वाणिज्यिक जहाजों को श्वेत जहाजरानी कहा जाता है।
  • ट्रांस रीजनल मैरीटाइम नेटवर्क 30 देशों का नेटवर्क है जो इटली द्वारा आरंभ किया गया है।
  • इस नेटवर्क के तहत सूचनाएं ‘ऑटोमेटिक आईडेंटिफिकेशन सिस्टम’ (एआईएस) के माध्यम से उपलब्ध होती है जो 300 सकल पंजीकृत टन ये अधिक भार वाले जहाजों पर लगी होती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *