अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2018

  • अंतररराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of Girl Child) 11 अक्टूबर, 2018 को मनाया गया।
  • इस वर्ष इस दिवस की थीम थीः ‘उसके साथः एक कुशल बालिका बल’ (With Her: A Skilled Girlforce)। इस थीम के तहत इस वर्ष साल भर का अभियान आरंभ किया गया है जिसमें भागीदारों, हितधारकों को साथ लाना है ताकि लड़कियों का नियोजन योग्य बनाने के लिए कौशल विकास हो सके।
  • यूएन के अनुसार विश्वभर की 62 मिलियन लड़कियों का शिक्षा तक पहुंच नहीं है।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय बालिका वर्ष का शुभारंभ किया गया था।
  • इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लैंगिक असमानता को सामने लाना व लड़कियों के लिए और अवसर सृजित करना है।
  • यह दिवस प्लान इंटरनेशनल के ‘क्योंकि मैं लड़की हूं’ अभियान की देन है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *