अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2018 थीम

  • 3 दिसंबर, 2018 को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2018 ( International Day of Persons with Disabilities) आयोजित हुआ।
  • थीमः इस वर्ष इस दिवस की थीम है, ‘दिव्यांग लोगों का सशक्तीकरण तथा समावेशन व समानता सुरक्षित करना’ (Empowering persons with disabilities and ensuring inclusiveness and equality)।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1992 में इस दिवस के आयोजन से संबंधित प्रस्ताव पारित किया था।
  • इस दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज व विकास के सभी क्षेत्रों में दिव्यांग लोगों के अधिकारों व भलाई का संवर्द्धन है।
  • इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘विकलांगता एवं विकास पर यूएन फ्लैगशिप रिपोर्ट 2018’ (UN Flagship Report on Disability and Development 2018) भी प्रकाशित हुआ।
  • अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों संस्थाओं, संगठनों, राज्यों और जिलों आदि को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। कुल 56 व्यक्तियों और 16 संस्थाओं को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।
  • इस वर्ष 14 श्रेणियों में 72 पुरस्कार प्रदान किए गए।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *