अंतरराष्ट्रीय महिला उद्यमिता सम्मेलन 2018

Photo Credit: Kathmandu Post
  • नेपाल की राजधानी काठमांडू में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला उद्यमिता सम्मेलन (International Women Entrepreneurs Summit, 2018) 5 सितंबर, 2018 को समाप्त हो गया। यह सम्मेलन 3-5 सितंबर, 2018 को आयोजित हुआ।
  • नेपाल के उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन ने 3 सितंबर, 2018 को इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
  • इस सम्मेलन की थीम थीः ‘समानता आरंभ होती है आर्थिक विकास से।’
  • इस सम्मेलन का आयोजन दक्षिण एशियाई महिला विकास मंच (South Asian Women Development Forum: SAWDF)) द्वारा किया गया। इस मंच को सार्क ने अपनी मान्यता प्रदान की है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य थाः उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, महिला व्यवसायियों, प्रोफेसनल्स, अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रदाताओं, संसाधन संगठनों, विशेषज्ञों, सरकारी प्रतिनिधियों एवं अन्य हितधारकों को विमर्श व चर्चा के द्वारा इनोवेटिव आर्थिक बदलाव हेतु एक मंच पर लाना।
  • दक्षिण एशियाई महिला विकास मंच एक स्वायतशासी, गैर सरकारी संगठन है जिसका मुख्यालय काठमांडू में है।
  • वर्ष 2014 के काठमांडू सार्क सम्मेलन में इस मंच को सार्क द्वारा मान्यता प्रदान किया था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *