मलेरिया की पहली टीका का उपयोग करने वाला मालावी बना पहला देश

  • अफ्रीकी देश मालावी में 23 अप्रैल, 2019 को बच्चों के लिए मलेरिया की पहली टीका पायलट आधार पर आरंभ हुयी। कुछ सप्ताह घाना एवं केन्या में भी यह टीका बच्चों को लगाई जाएगी।
  • आरटीएस,एस (वाणिज्यिक नामः मॉस्क्विीरिक्स: RTS,S-trade name: Mosquirix) नामक यह टीका दो वर्ष तक की उम्र के बच्चों को लगाई जा रही है।
  • ज्ञातव्य है कि मलेरिया विश्व में सर्वाधिक लोगों को शिकार बनाने वाली रोगों में सक एक है। प्रत्येक दो मिनट में यह एक बच्चा को अपना निशाना बना लेती है। इनमें से अधिकांश मौत अफ्रीकी देशों में होती है।
  • वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष 435,000 लोगों की मौत मलेरिया से हो जाती है जिनमें अधिकांश बच्चे होते हैं।
  • आरटीएस,एस नामक टीका विगत 30 वर्षों के प्रयास का प्रतिफल है और आज की तारीख में यह एकमात्र टीका है जिसने दर्शायी है कि बच्चों में मलेरिया को कम कर सकती है।
  • मलेरिया की उपर्युक्त टीका विश्व स्वास्थ्य संगठन, पाथ नामक गैर-लाभकारी संगठन तथा जीएसके नामक कंपनी के समन्वित प्रयास का परिणाम है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *