भारत-अफ्रीका कृषि और ग्रामीण विकास संस्थान हेतु समझौता

  • अफ्रीकी देशों के लिए कृषि-वित्तपोषण एवं उद्यमिता विकास के क्षेत्रों में क्षमता बढ़ाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों के पूरक तथा मलावी में भारत-अफ्रीका कृषि और ग्रामीण विकास संस्थान (India-Africa Institute of Agriculture and Rural Development-IAIARD) की स्थापना हेतु विदेश मंत्रालय ने 2 अप्रैल, 2019 को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट कंसल्टेंसी सर्विस (National Bank for Agriculture and Rural Development Consultancy Service: NABCONS) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • आईएआईएआरडी एक अखिल-अफ्रीकी संस्थान होगा जिसमें न केवल मलावी के बल्कि अन्य अफ्रीकी देशों के प्रशिक्षु भी अपने मानव संसाधन को विकसित करने एवं अपनी क्षमता का निर्माण करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आईएआईएआरडी अन्य लोगों के साथ-साथ सूक्ष्म-वित्तपोषण और कृषि-वित्तपोषण के क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित करेगा। भारत के संकाय पर पूरा खर्च, अन्य अफ्रीकी देशों के छात्रों के लिए यात्रा, लॉजिस्टिक्स व ट्रेनिंग कोर्स का खर्च भारत सरकार द्वारा तीन साल की आरंभिक अवधि के लिए वहन किया जाएगा।
  • यह संस्थान भारत द्वारा अफ्रीकी देश में विकसित अपनी तरह का पहला संस्थान होगा। यह मलावी और अफ्रीकी संघ के साथ भारत के संबंधों के साथ ही साथ द्विपक्षीय संबंधों को और भी मजबूत करेगा। (Source: Ministry of External Affairs )

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *