प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व कोचीन एयरपोर्ट को ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ’ पुरस्कार

  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रोन को ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
  • चैंपियंस ऑफ द अर्थ संयुक्त राष्ट्र का सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण सम्मान है।
  • दोनों नेताओं को सोलर एलायंस की स्थापना करने तथा पर्यावरण कार्रवाई पर सहयोग के के नए क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ‘नीति नेतृत्व श्रेणी’ (Policy Leadership) में पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा वर्ष 2022 तक एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के उन्मूलन का प्रण लेने के लिए भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया।
  • हालांकि कुछ आलोचक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पर्यावरण का उपर्युक्त सम्मान देने को सही नहीं मानते। उनके मुताबिक उनके चार साल के कार्यकाल में बिना परामर्श के कई कानूनों के प्रावधानों को संशोधित कर दिया गया। उनके कार्यकाल में छह मुख्य पर्यावरणीय कानूनों में संशोधन के लिए टी-एस- सुब्रमणियन कमेटी का गठन किया गया।
  • कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को उद्यमिता विजन श्रेणी में चैंपियंस ऑफ अर्थ से सम्मानित किया गया। यह विश्व का प्रथम सौर ऊर्जा चालित एयरपोर्ट है। वर्ष 2015 में यह विश्व का पूर्णतः सौर चालित एयरपोर्ट बना था
  • चैंपियंस ऑफ द अर्थ सम्मान वर्ष 2005 में आरंभ किया गया था। यह सम्मान पांच श्रेणियों में दिया जाता है
    1. आजीवन उपलब्धि (Lifetime Achievement)
    2. नीतिगत नेतृत्व (Policy Leadership)
    3. कार्रवाई व प्रेरणा (Action and Inspiration)
    4. उद्यमिता विजन (Entrepreneurial Vision)
    5. विज्ञान एवं नवाचार (Science and Innovation)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *