कतर जनवरी 2019 से छोड़ेगा ‘ओपेक’ की सदस्यता

  • खाड़ी देश कतर ने तेल निर्यातक देशों के संगठन ‘ओपेक’ की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है।
  • कतर के मुताबिक जनवरी 2019 से वह ओपेक की सदस्यता छोड़कर प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगा।
  • कतर के ऊर्जा मंत्री साद अल काबी के अनुसार उनका देश द्रवित प्राकृतिक गैस एलपीजी का वार्षिक निर्यात 77 मिलियन टन से बढ़ाकर 110 मिलियन टन बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है।

ओपेक के बारे में

  • ओपेक यानी तेल निर्यातक देशों का संगठन (Organization of the Petroleum Exporting Countries: OPEC) की स्थापना सितंबर 1960 में पांच देशों द्वारा इराक की राजधानी बगदाद में हुई थी। ये देश थेः ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब व वेनेज्वेला। ये ओपेक के संस्थापक सदस्य हैं।
  • वर्तमान में 15 देश इसके सदस्य हैं। नवीनतम सदस्य कांगो है जो वर्ष 2018 में इसकी सदस्यता ग्रहण किया।
  • ओपेक का सचिवालय वियना (आस्ट्रिया) में है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *