भारत-चीन डिजिटल सहयोग प्लाजा (SIDCOP) का शुभारंभ

  • एकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समर्थित प्लेटफॉर्म पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां एवं चीनी उद्यमों को एक मंच पर लाने के लिए नई दिल्ली में 10 जनवरी, 2019 को ‘चीन-भारत डिजिटल सहयोग प्लाजा’ (Sino-Indian Digital Collaboration Plaz: SIDCOP) का शुभारंभ किया गया।
  • यह नैसकॉम (National Association of Software and Services Companies: NASSCOM) एवं गुईयांग तथा दालियान नगरपालिका सरकारों के बीच एक साझेदारी है।
  • इसका संचालन एक संयुक्त उपक्रम द्वारा किया जाएगा जिसमें भारत एवं चीन स्थित कंपनियां शामिल हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *