फ्रांस का येलो वेस्ट मूवमेंट

  • फ्रांस में इमैन्युल मैक्रोन सरकार के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन अब यूरोप के अन्य देशों में भी फैल रहा है। ऐसा ही विरोध-प्रदर्शन बेल्जियम एवं नीदरलैंड में भी दिसंबर 2018 के दूसरे सप्ताह में देखा गया।
  • फ्रांस में इस आंदोलन की शुरुआत सरकार द्वारा कार्बन उत्सर्जन कम करने के दृष्टिकोण से ईंधन कर (Eco Tax) की बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन से हुई थी।
  • विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग अपनी सुरक्षा के लिए ‘वेस्ट’ पहने हुए थे इसलिए इस आंदोलन को ‘येलो वेस्ट मूवमेंट’ नाम दिया गया।
  • हालांकि विरोध प्रदर्शन के पश्चात फ्रांस सरकार ने फ्युल टैक्स वापस ले लिया परंतु विरोध प्रदर्शन कम नहीं हुए। लोगों का कहना है कि हाल के वर्षों में उनके रहन-सहन की लागत में काफी बढ़ोतरी हुई है जिससे वे परेशान हो गए हैं। इसमें फ्युल टैक्स का भी योगदान है।
  • वैसे यूरोप के अन्य देशों की तुलना में फ्रांस की स्थिति बेहतर है परंतु 1980 के दशक के बाद वहां असमानता में बढ़ोतरी हुई है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *