भारतीय विज्ञापन गुरु एलेक पदमसी का निधन

  • भारत में विज्ञापन के गुरु के नाम से लोकप्रिय एलेक पदमसी का 90 वर्ष की आयु में 17 नवंबर, 2018 को निधन हो गया।
  • उन्हें भारतीय विज्ञापन का ‘ब्रांड फादर’ कहा जाता था।
  • अपने विज्ञापन कॅरियर में उन्होंने कई स्मरणीय ब्रांड विज्ञापन दिए। हमारा बजाज, लिरिल-गर्ल अंडर वाटरफॉल, एमआरएफ मस्ल मैन, चेरी ब्लॉसम-चार्ली चैपलिन, सर्फ के लिए ललिताजी, फेयर एंड हैंडसम उनके कुछ प्रमुख व लोकप्रिय ब्रांड विज्ञापन हैं।
  • उन्होंने 1982 के एतिहासिक ‘गांधी’ फिल्म में मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभाई थी।
  • उन्हें वर्ष 2000 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
  • मुंबई के एडवर्टाइजिंग क्लब ने उन्हें ‘सदी का एडवर्टाइजिंग मैन’ की पदवी दी थी।
  • उन्हें संगीत नाटक अकादमी के ‘संगीत नाटक अकादमी टैगोर रत्न’ से सम्मानित किया गया था।
  • उनका जन्म गुजरात के खोजा मुस्लिम परिवार में हुआ था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *