आंध्र प्रदेश के मेकाला बेंची से पेट्रोग्लाइफस की खोज

  • आंध्र प्रदेश के मेकाला बेंची (Mekala Benchi) में हाल में 80 पेट्रोग्लाइफस (petroglyphs) के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं जो नवपाषाणकाल से मेगोलिथिक काल के हैं।
  • कंदानाथी के पश्चात आंध्र प्रदेश में यह दूसरा सबसे बड़ा पेट्रोग्लाइफस स्थल है। कंदानाथी से 200 पेट्रोग्लाइफस प्राप्त हुए थे।
  • पत्थरों पर उकेड़े गए चिह्नों को पेट्रोग्लाइफस कहा जाता है।
  • मेकाला बेंची कुर्नूल जिला में स्थित है। जहां से पेट्रोग्लाइफस चट्टानों पर उत्कीर्णन को कहा जाता है।
  • ये उत्कीर्णन दो महाशिलों पर प्राप्त हुए हैं जिनमें से एक का नाम ‘बूदिदा कोंडा’ (भस्म से रंगा पत्थर) (Boodida Konda) है। इन पर बैल, हाथी, बाघ,
  • मानव के चित्र उकेड़े गए हैं। कुर्नूल के बैलों के लंबे सींग होते हैं जो कि उत्कीर्ण किए गए बैलों जैसे हैं।
  • उपर्युक्त पेट्रोग्लाइफस की खोज पुरातत्वविज्ञानी यादव रघु ने की है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *